बेकाबू कार ट्रक से भिड़ी, दो मरे, चार घायल
गोमती फोरलेन स्थित नेगडिया मोड़ पर नाथद्वारा की ओर आती हुई तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने से दो छात्रों की मौत हो गई और एक छात्रा सहित चार छात्र घायल हो गए। बताया जाता है कि कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के डिवाइडर से टकराते हुए उछलकर फोरलेन के दूसरी तरफ जाकर सामने से आते ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद क्रेन पहुंचने में पौन घंटा लग गया। इस कारण कार में स्टेयरिंग पर फंसे छात्र की कराहते हुए मौत हो गई। लोगों को कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गोमती फोरलेन स्थित नेगडिया मोड़ पर नाथद्वारा की ओर आती हुई तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने से दो छात्रों की मौत हो गई और एक छात्रा सहित चार छात्र घायल हो गए। बताया जाता है कि कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के डिवाइडर से टकराते हुए उछलकर फोरलेन के दूसरी तरफ जाकर सामने से आते ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद क्रेन पहुंचने में पौन घंटा लग गया। इस कारण कार में स्टेयरिंग पर फंसे छात्र की कराहते हुए मौत हो गई। लोगों को कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे में उदयपुर के कॉमर्स कॉलेज के दो छात्र जालोर निवासी विकास पुत्र भरतकुमार राजपुरोहित एवं फतेहनगर निवासी शक्तिसिंह पुत्र गजेन्द्रसिंह की मौत हो गई। वहीँ कार में सवार बीएन गल्र्स कॉलेज कांकरोली की छात्रा राजकुंवर पुत्री श्यामसिंह भाटी, मावली निवासी राजेश साल्वी पुत्र बाबूलाल साल्वी, बागली जालोर निवासी महावीर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, अरनोद जिला प्रतापगढ़ निवासी प्रीतम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह शक्तावत घायल हो गए।
पुलिस के मुुताबिक कार चला रहे विकास ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शक्ति सिंह की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर हेड कांस्टेबल देवीलाल, दिनेश कुमावत मौके पर पहुंचे और कार में दबे घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकाल कर निजी अस्पताल ले गए। गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे में फंसे चालक विकास को आधा घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से निकाला गया।
उक्त सभी छात्र उदयपुर कॉमर्स कॉलेज में अध्ययनरत थे। सभी कार में कांकरोली आए थे। वहीं बीएन कॉलेज की छात्रा राजकंवर को लेकर उदयपुर जा रहे थे। सभी घायल बेसुध होने के कारण हालांकि अधिकारिक पता नहीं चल पाया है कि छात्र राजसमंद क्यों आए और कहा जा रहे थे। वहीं छात्रा के परिजनों ने बताया कि राजकंवर सुबह स्कूटी लेकर कॉलेज जाने का कहकर लिए निकली थी, लेकिन यहां छात्रों के साथ कैसे आई जानकारी नहीं मिल पाई हैं। होश में आने के बाद ही जानकारी हो पाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal