अनियंत्रित BMW फतहसागर में समाई, व्यवसाई की मौत


अनियंत्रित BMW फतहसागर में समाई, व्यवसाई की मौत

फतहसागर झील में बुधवार देर रात 11 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया। अंबामाता थानाधिकारी चंद्र पुरोहित ने बताया कि हादसे में सोजत पाल, सुखेर निवासी विकास मोदी (36) की मौत हो गई और उसके साथी को वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया।

 

अनियंत्रित BMW फतहसागर में समाई, व्यवसाई की मौत

फतहसागर झील में बुधवार देर रात 11 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया। अंबामाता थानाधिकारी चंद्र पुरोहित ने बताया कि हादसे में सोजत पाल, सुखेर निवासी विकास मोदी (36) की मौत हो गई और उसके साथी को वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया।

बीएमडब्ल्यू कार राजीव गाँधी पार्क की ओर से रानी रोड की तरफ जा रही थी, इसी बीच ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और कार अनियंत्रित होकर फतहसागर झील में समा गई। कार जिस जगह से फतह सागर में गिरी, वहां पर एक साल से रेलिंग टूटी हुई है। हालांकि, इस जगह पर विभाग ने लोहे की रेलिंग लगवा रखी है। रेलिंग नहीं होने से यहां आस-पास अक्सर हादसा होने की संभावना रहती है। जबकि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार का ड्राइवर शराब के नशे में था। इस वजह से यह हादसा हुआ।

अनियंत्रित BMW फतहसागर में समाई, व्यवसाई की मौत

मृतक विकास मोदी एक दिन पहले ही सिंगापुर से लौटे थे और वे यहां नवरत्न कॉम्पलेक्स क्षेत्र में फ्लोरा में पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहे थे। लोगों ने मोदी और उनके साले को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे। पुलिस भी तत्परता से पहुंची, लेकिन तब तक मोदी की सांसें उखड़ चुकी थीं।

अनियंत्रित BMW फतहसागर में समाई, व्यवसाई की मौत

विकास मोदी के साले सर्वेश्वर भी कार में विकास मोदी के साथ थे। कार जब पूरी तरह डूब गई और पानी में उतर गई तो सर्वेश्वर ने पीछे का शीशा तोड़ने का हौसला किया और बच तो निकले, लेकिन फतहसागर में डूबने लगे तो उन्हें लोगों ने बचा लिया। वे देर रात तक सदमे में थे।

अनियंत्रित BMW फतहसागर में समाई, व्यवसाई की मौत

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल भी हादसे की जानकारी मिलने के बाद पहले घटनास्थल और बाद में विकास के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधवाया। परिजनों का कहना है कि वे घर से कुछ समय पहले ही शेव बनवाने का कहकर गए थे।

अनियंत्रित BMW फतहसागर में समाई, व्यवसाई की मौत

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags