निम्बाहेड़ा में अनियंत्रित ट्रोले ने छात्रों को कुचला, तीन की मौत


निम्बाहेड़ा में अनियंत्रित ट्रोले ने छात्रों को कुचला, तीन की मौत

संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में शुक्रवार रात पोस्टर लगा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को ट्रोले ने कुचल दिया। हादसे में एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो को उदयपुर रेफर किया है वहीं एक को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

 
निम्बाहेड़ा में अनियंत्रित ट्रोले ने छात्रों को कुचला, तीन की मौत

संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में शुक्रवार रात पोस्टर लगा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को ट्रोले ने कुचल दिया। हादसे में एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो को उदयपुर रेफर किया है वहीं एक को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात कॉलेज मार्ग पर अहिंसा सर्किल के निकट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 20-25 कार्यकर्ता कॉलेज चुनाव को लेकर तैयारी पोस्टर लगा रहे थे। इनमें से कुछ सड़क के बीच डिवाइडर पर पोस्टर लगा रहे थे तो कुछ सड़क किनारे फुथपाथ पर बैठे थे। इस दौरान मंडी चौराहे की और से एक ट्रोला तेज गति से आया और कॉलेज रोड पर गलत दिशा में मुड़ते हुए ट्रोले ने पहले डिवाइडर पर पोस्टर लगा रहे कार्यकर्तओं को चपेट में लिया, बाद में फुटपाथ पर बैठे कार्यकर्तओं को कुचल दिया। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कार्यकर्ता कुछ समझ पाते तब तक उनके कई साथी घायल हो चुके थे।

Click here to Download the UT App

हादसे में घायलों को निम्बाहेड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ निम्बाहेड़ा निवासी विकास गोड़ व राहुल टांक तथा कनेरा के लक्ष्मीपुरा निवासी रमेश धाकड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं निम्बाहेड़ा निवासी रोहित बैरवा और प्रशांत तथा बड़ीसादड़ी निवासी पुष्कर गंभीर घायल हो गए। रात को ही निम्बाहेड़ा पुलिस घटनास्थल और चिकित्सालय पहुंच गई। गंभीर घायलों को उपचार के लिए चितौड़गढ़ रैफर किया गया। यहां से भी गंभीर स्थिति होने के कारण रोहित बैरवा और पुष्कर को उदयपुर रैफर किया वहीं प्रशांत को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया। पुलिस ने ट्रोला ज़ब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारम्भिक जांच में हादसा चालक के तेज गति में होने कारण बताया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal