अण्डर-19 ओपन राज्य स्तरीय फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 31 अगस्त से
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में ए.आर.सी.ए. अण्डर-19 ओपन राज्य स्तरीय फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 31 अगस्त से माँ कर्मा साहू धाम, डागलियों की मगरी, सेलीब्रेशन माल के सामने, भूवाणा मे आयोजित होगी।
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में ए.आर.सी.ए. अण्डर-19 ओपन राज्य स्तरीय फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 31 अगस्त से माँ कर्मा साहू धाम, डागलियों की मगरी, सेलीब्रेशन माल के सामने, भूवाणा मे आयोजित होगी।
चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 1,11,111/-रूपये होगी। जिसका ओपन वर्ग में प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 11,111 रू., 9,000 रू., 7,500 रू. सहित प्रथम 10 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।
साथ ही विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार है। जिनकी कुल संख्या 100 प्रदान की जायेगी। उपाध्यक्ष डाॅ. ओम साहु ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालयों के लिए भी विषेश पुरस्कार रखे गये है। जिनकी कुल संख्या 40 होगी। यह राजस्थान के शतरंज इतिहास में पहली बार किसी आयुवर्ग की फीडे रेटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है। लेकसिटी के इच्छुक प्रतिभागी व विद्यालय अपनी प्रविष्ठी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में दे सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal