बेरोजगारी का आलम: एम् बी ए ग्रेजुएट भर रहे है होमगार्ड का नामांकन
शहर में हो रहे होमगार्ड में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आज स्वरुप सागर स्थित होमगार्ड मुख्यालय पर नामांकन फॉर्म भरे गए जिसके लिए शहर के लगभग 1 हजार युवाओ ने भाग लिया, इन फॉर्म को भरने वाले युवाओ में सिर्फ कम पढ़े-लिखे ही नही बल्कि एम.बी.ए और बी बी एम् की डिग्री वाले युवाओ ने भी अपना भाग्य आजमाया।
शहर में हो रहे होमगार्ड में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आज स्वरुप सागर स्थित होमगार्ड मुख्यालय पर नामांकन फॉर्म भरे गए जिसके लिए शहर के लगभग 1 हजार युवाओ ने भाग लिया, इन फॉर्म को भरने वाले युवाओ में सिर्फ कम पढ़े-लिखे ही नही बल्कि एम.बी.ए और बी बी एम् की डिग्री वाले युवाओ ने भी अपना भाग्य आजमाया।
होमगार्ड अधीक्षक ने बताया कि 12 जनवरी को होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए आज नामांकन भरे जा रहे हैं। कुल 48 पदों के लिए 200 पुरुषो तथा 50 महिलाओ का नामांकन किया जाएगा जिनको शारीरिक मापदंड के लिए बुलाया जाएगा। जानकारी में यह भी बताया गया हैं कि पदों की संख्या कम होने से 200 नामांकन ही किए जाएँगे, जिसने पहले फॉर्म भरा हैं उसे ही प्राथमिकता दी जाएगी।
भर्ती में फॉर्म भरने आए आवेदकों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने उच्च क्षेत्र में पढाई पूरी की है, परन्तु रोजगार का अभाव होने के कारण उन्हें होमगार्ड के फॉर्म भरने पढ रहे हैं।
एक आवेदक ने बताया कि वह एम् बी ए है, परन्तु आज के समय में इस फिल्ड में कोई जॉब उपलब्ध नही होने से कही पर भी 4-5 हजार रुपए की नौकरी करनी पड़ रही हैं, और जब यहा भी फॉर्म भरने आए हैं तो यहा भी संघर्ष कर घंटो लाइन में लग्न पढ रहा हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal