युनेस्को कलब्स का सम्मलेन बुधवार से


युनेस्को कलब्स का सम्मलेन बुधवार से

भारतीय युनेस्को कलब्स एण्ड एसोसिएशन महासंघ का तेहरवा द्विवार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण का चार दिवसीय कार्यक्रम डा. मोहन सिंह मेहता मेमेरियल ट्रस्ट के सह आयोजन मे नेहरू हास्टल मे बुधवार को प्रांरम्भ होगा ।

 

भारतीय युनेस्को कलब्स एण्ड एसोसिएशन महासंघ का तेहरवा द्विवार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण का चार दिवसीय कार्यक्रम डा. मोहन सिंह मेहता मेमेरियल ट्रस्ट के सह आयोजन मे नेहरू हास्टल मे बुधवार को प्रांरम्भ होगा ।

इस सम्मेलन का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर  के मुख्य अतिथ्य एवं अतिरिक्त  पुलिस अधिक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक) प्रसन्न खमेसरा की अध्यक्षता मे होगा ।

युनेस्कों क्लब्स के सम्मेलन में भारत के विभिन्न प्रान्तों में शहरों स्थित क्लब के एक सौ सदस्य भाग लेगें ।

सम्मेलन और प्रशिक्षण के दौरान वैखिक आचार व्यवहार के परिद्वष्य में मानवाधिकार, सामाजिक परिवर्तन के लिये शिक्षा , सतत विकास, पानी और पर्यावरण, महिला पुरूष समानता (लैंगिक समानता ) समाज, संस्कृति और रूढिया, नागरिकता और बंधुत्व आदि विषयों पर परिचर्चा का आयोजन होगा ।

इसमे प्रो. अरूण चतुर्वेदी, एडवोकेट मन्नाराम डांगी प्रों. एम.पी. शर्मा प्रो. ए.बी. फाटक, अनिल मेहता, पक्षीविद डा सतीश शर्मा, पर्यावरणविद डा तेजराजदान, प्रो. जेनब बानू, समाज नेत्री शशिप्रभा, तारा अहतुवालिया सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज भाटी, गांधीवादी सुशील दशोरा, नदं किशोर शर्मा मदन नागदा सहित शिक्षा विद अपने विचार विभिन्न सत्रो मे व्यक्त करेगे ।

कार्यक्रम मे विश्व शांति और मानव कल्याण महत्वपूर्ण के पश्चात रविवार के कार्यक्रम का समापन होगा । जिसमे युनेस्को विशिष्ट सम्मान से गणेश अगलिया, मुखितयार सिंह, देवेन्द्र हिरण, रमेश चौधरी , दिनेश कटारिया , हरिसिंह सुराणा  तथा आयुषी बोल्या को सम्मान किया जायेगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags