ग्रामीणों की पहल देखने पहुंचा यूनिसेफ राष्ट्रीय दल
उदयपुर जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र सराड़ा में शिक्षा गतिविधियों एवं गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा बाल संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों को देखने आज यूनिसेफ राष्ट्रीय दल द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया। दल में यूनिसेफ राष्ट्रीय प्रमुख ( बाल संरक्षण) जॉयचिस थीस, राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकारी वंदना कंधारी, राजस्थान शिक्षा विषेषज्ञ सुलग्ना रॉय, राज्य बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार निराला सहित यूनिसेफ उदयपुर जिला प्रतिनिधि आषिष नागौरी उपस्थित रहे।
उदयपुर जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र सराड़ा में शिक्षा गतिविधियों एवं गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा बाल संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों को देखने आज यूनिसेफ राष्ट्रीय दल द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया। दल में यूनिसेफ राष्ट्रीय प्रमुख ( बाल संरक्षण) जॉयचिस थीस, राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकारी वंदना कंधारी, राजस्थान शिक्षा विषेषज्ञ सुलग्ना रॉय, राज्य बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार निराला सहित यूनिसेफ उदयपुर जिला प्रतिनिधि आषिष नागौरी उपस्थित रहे।
दल सर्वप्रथम सराड़ा तहसिल के पादरडा ग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का अवलोकन कर स्थानीय बच्चों, षिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्राम बाल संरक्षण समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्थाओं से रूबरू हुए।
यूनिसेफ राष्ट्रीय दल द्वारा सराड़ा की निम्बोदा ग्राम पंचायत का अवलोकन कर ग्राम पंचायत में बाल संरक्षण को लेकर आयी जागरूकता से प्रभावित होते हुए गायत्री सेवा संस्थान एवं शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया। यूनिसेफ राष्ट्रीय प्रमुख (बाल संरक्षण)जॉयचिस थीस ने पंचायत में आयोजित बैठक को संम्बोधित करते हुए स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बच्चों की सुरक्षा के लिये किये जा रहे नवाचार प्रयोगों एवं इनसे आये प्रभावी परिणामों को उल्लेखनिय उपलब्धी बताते हुए सम्मिलित प्रयास से ही बालश्रम मुक्त समाज की संभावना व्यक्त की।
निम्बोदा ग्राम पंचायत सरपंच प्रभुलाल मीणा एवं ग्राम बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष रूपलाल मीणा द्वारा निम्बोदा ग्राम पंचायत को बालश्रम मुक्त बनाने की प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया। विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष सुरजदेवी सालवी द्वारा बच्चों के विद्यालय से नामांकन हेतु अपनाये जा रहे नवाचार प्रयोगों को बताया गया।
यूनिसेफ राष्ट्रीय दल द्वारा क्षेत्र में अवलोकन के पश्चात चावण्ड डाकबंगले में उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, जिला परिषद सदस्य कचरूलाल चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधियों एवं गायत्री सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों से क्षेत्र में बाल संरक्षण हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। सांसद द्वारा दल के सुझावों का स्वागत करते हुए जनजाति क्षेत्र के अवलोकन हेतु आभार व्यक्त किया।
दल का ग्रामीणों ने पगडी , मालाओं एवं ढोल बजाकर जौरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सराड़ा ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कालूलाल आहारी, कन्हैयालाल बुनकर, डॉ. राजकुमारी भार्गव, सहायक परियोजना समन्वयक वंदना दूबे, प्रधानाध्यापक गौतम गिरी गौस्वामी, ग्राम बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कालूलाल मीणा, मोहनलाल मीणा, गायत्री सेवा संस्थान सचिव सुभाष जोशी, उमेश भार्गव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal