16 विद्यार्थियों को प्रदान की यूनिफॉर्म एवं स्टेशनरी


16 विद्यार्थियों को प्रदान की यूनिफॉर्म एवं स्टेशनरी

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सोसायटी की तरफ से अभी तक 16 छात्राओ को किताबें, फीस, कॉपिया

 
16 विद्यार्थियों को प्रदान की यूनिफॉर्म एवं स्टेशनरी

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर ने अपना नया कार्यालय काजीवाड़ा मस्जिद के पास स्थानान्तरित किया। इस अवसर पर कुरआनख्वानी की गयी, जिसमे सोसायटी के लिए, वतन की खुशहाली के लिए एवं टीम मेम्बर्स के लिए दुआ की गयी।

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सोसायटी की तरफ से अभी तक 16 छात्राओ को किताबें, फीस, कॉपिया और स्कूल ड्रेस तकसीम की गयी है। आगामी 10 दिसंबर 2017 को होने वाले सर्व धर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की कामयाबी की विशेष दुआ की। सोसायटी ने अपने नए केन्द्र में कुरान, अरबी, उर्दू, सिलाई, मेहँदी, बेसिक कम्प्यूटर और कोचिंग शुरू की गयी है, शादी सम्मेलन और कक्षाओ का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

इस अवसर पर करीब 13 मस्जिद के इमाम, मौलाना, हाफिज ने शिरकत की और साथ ही उदयपुर के बहुत लोग मौजूद थे। मुस्लिम महा संघ के संस्थापक अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बख्श (प्यारे भाई), इरफान बरकती, मुस्तफा रजा, अजीज मोहम्मद, छोटू भाई, साईना बानो मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags