केंद्रीय बजट 2014: एक परिचर्चा
अर्थशास्त्र विभाग, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के योजना मंच के तत्वावधान में केंद्रीय बजट 2014 पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव द्वारा की गयी।
अर्थशास्त्र विभाग, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के योजना मंच के तत्वावधान में केंद्रीय बजट 2014 पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव द्वारा की गयी।
इस परिचर्चा में पेनल विशेषज्ञ के रूप में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. फरीदा शाह, संकायाध्यक्ष सामाजिक-विज्ञान, डॉ. अरूणप्रभा चौधरी, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, प्रो. संजय लोढ़ा, विभागाध्यक्ष राजनीति विभाग, प्रो. मोनिका नागौरी, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, प्रो. के. एम. कायमखानी, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, प्रो. एस. के. कटारिया, विभागाध्यक्ष लोकप्रशासन विभाग, डॉ. गिरधारी सिंह कुम्पावत, सह-अधिष्ठाता सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय ने भाग लिया।
इस परिचर्चा में भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में केंद्रीय बजट 2014 के प्रावधानों के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की गयी। आम आदमी को कर में राहत देने, उद्ध्योग क्षेत्र को बढावा देने, भारत स्वच्छता के लिए कदम उठाने, पर्यावरण सुरक्षा के लिए क्लीन एनर्जी सेस लागू करने तथा सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट लाने के लिए बजट की सराहना की गयी साथ ही मात्र उद्योगकेन्द्रित बजट होने, सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र पर कम जोर देने तथा सभी योजनाओं के लिए समयबद्ध कार्यप्रणाली की कमी होने पर गहन चर्चा की गयी।
परिचर्चा का संयोजन योजना मंच की समन्वयक डॉ. नेहा पालीवाल, सहायक-आचार्य अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया| धन्यवाद्ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. अरूणप्रभा चौधरी द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal