केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास शनिवार शाम वायुयान से उदयपुर पहुंची। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचीं डॉ.व्यास की महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर वरिष्ठ जन प्रतिनिधि, प्रबुद्घजन एवं आला अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से अगवानी की।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास शनिवार शाम वायुयान से उदयपुर पहुंची। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचीं डॉ.व्यास की महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर वरिष्ठ जन प्रतिनिधि, प्रबुद्घजन एवं आला अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से अगवानी की।
इस अवसर पर संसदीय सचिव गजेंद्रसिंह शक्तावत, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आरडी जावा, सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, विधायकों में सज्जन कटारा, पुष्कर लाल डांगी, बसंती देवी, सुरेंद्रसिंह जाडावत, उदयलाल आंजना, शंकरलाल बैरवा, सुरेंद्र बामनिया, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व जिला प्रमुख केवल चंद लबाना, छगनलाल जैन, पूर्व उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या, कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मधुसुदन शर्मा, समाजसेवी लाल सिंह झाला, नीलिमा सुखाडिया, पंकज शर्मा, शिव दयाल शर्मा दिलीप नेभनानी, जिला कलक्टर विकास सीतारामजी भाले, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित बडी संख्या में उदयपुर व चित्तौडगढ जिले से बडी तादाद में पहुंचे गणमान्य लोग मौजूद थे।
डॉ. व्यास का उदयपुर पहुंचने तक बडी संख्या में लगे स्वागत द्वारों पर आम जन ने पुष्प मालाओं एवं ढोल नगाडों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने आम जन का आभार जताया।
डॉ. व्यास कल सुबह 9 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगी तथा 10 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे डबोक, 12 बजे मावली, 1.30 बजे फतहनगर, अपराह्न 3 बजे भूपालसागर, 4.30 बजे कपासन, शाम 6 बजे सांवलियाजी तथा शाम 7 बजे चित्तौडगढ पहुंचेंगी। उनका रात्रि विश्राम चित्तौडगढ में होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal