युवा मार्बल शिल्पकार का अनूठा संग्रह
उदयपुर के मार्बल शिल्पकार मोहम्मद हनीफ ने अरावली की पहाडियों में उपलब्ध मार्बल, ग्रेनाईट सहित विदेशी पत्थरों का अनूठा संग्रह किया गया है। इन छोटे-छोटे पत्थरों में प्राकृतिक रुप से अंग्रेजी वर्णमाला के A से Z तक अक्षर अंकित है।
उदयपुर के मार्बल शिल्पकार मोहम्मद हनीफ ने अरावली की पहाडियों में उपलब्ध मार्बल, ग्रेनाईट सहित विदेशी पत्थरों का अनूठा संग्रह किया गया है। इन छोटे-छोटे पत्थरों में प्राकृतिक रुप से अंग्रेजी वर्णमाला के A से Z तक अक्षर अंकित है।
शिल्पकार हनीफ का कहना है कि इन वर्णमालाओं के अक्षरों में A से Z अंकित पत्थर ईटली का, यू आकार का पत्थर ओमान का है। इसके अलावा जैसलमेर, चितौडगढ एवं अरावली की पहाडियों में पाये जाने वाले मार्बल पत्थरों में अंग्रेजी अक्षर अंकित पत्थरों को एकत्र करने में उन्हें एक वर्ष का समय लगा है। अलग-अलग पत्थरों में प्राकृतिक रूप से अंकित इन पत्थरों का आकार एक से डेढ इंच है।
हनीफ राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों एवं इस अनुठी कला के माध्यम से वह अरावली की उपत्यकाओं में स्थित उदयपुर का नाम देश-दुनिया में फैलाना चाहते है ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने भी हनीफ द्वारा बनाये गये मार्बल के महाकालेश्वर मंदिर (उदयपुर) की प्रतिकृति उदयपुर प्रवास पर उन्हें भेंट करने पर इस तोहफे को सौहार्द की मिसाल बताया था।
इसके अलावा युवा शिल्पकार ने भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों को भी मार्बल पर उकेर कर राष्ट्रीय एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal