उदयपुर, 4 अप्रेल 2020। कोरोना संक्रमण की इस आपदा की घड़ी में शहर के आम उपभोक्ताओं को उनके घर के आसपास ही ताजी सब्जियां उचित दामों पर उपलब्ध कराने के लिए अन्नदाताओं ने बीड़ा उठाया है।
जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशों की पालना में कृषि उपज मण्डी समिति (फल सब्जी) सविना द्वारा भारतीय किसान सेना के सब्जी मण्डी में नियमित रूप से स्वयं की उत्पादित सब्जियों के विक्रय हेत मण्डी में आने वाले कृषकों को प्रेरित कर शहर के आमजनों तक डोर टू डोर सब्जी वितरण का बीड़ा उठाया है।
क्षेत्रीय उपनिदेशक कृषि विपणन एवम मण्डी सचिव संजीव पण्ड्या ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में आज मण्डी प्रागंण में 17 किसानों के वाहनों को शहर के विभिन्न वार्डों में सब्जी विक्रय करने हेतु रवाना किया गया।
पण्ड्या ने बताया कि इन किसानों द्वारा संचालित वाहनों द्वारा उनके द्वारा उत्पादित सब्जियों का विक्रय उचित भावों पर डोर टू डोर जाकर आमजन को किया जाएगा तथा प्रत्येक वाहन पर सब्जियों की रेट लिस्ट भी प्रदर्शित रहेगी। इस व्यवस्था में विक्रय करने हेतु नियुक्त किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, दस्तानें आदि भी उपलब्ध कराए गए हैं तथा पूर्ण स्वच्छता एवम सोशल डिस्टनसिंग रखते हुए विशेष सावधानी के साथ सब्जियां विक्रय करने की भी हिदायत दी गयी है।
पण्ड्या ने बताया कि जिला प्रशासन एवं मण्डी समिति के इस अनूठी पहल से किसानों को उनकी उपज को सीधे उपभोक्ताओं को सब्जियां बेचकर आर्थिक फायदा होगा तथा साथ ही इस लॉक डाउन की अवधि में शहर के आमजन को मण्डी तक सब्जी खरीदने हेतु नहीं आना पडे़गा और किफायती दामों पर घर पर ही सब्जी उपलब्ध हो सकेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal