युवाओं की अनूठी पहल, 1000 कम्बल व स्वेटर बांटे


युवाओं की अनूठी पहल, 1000 कम्बल व स्वेटर बांटे

बेसहारा लोगों के लिए सुकून की मुहिम शुरू
 
युवाओं की अनूठी पहल, 1000 कम्बल व स्वेटर बांटे
इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण उदयपुर के ट्राइबल एरिया में कम्बल बाँटी गई। मानव सेवा के इस उपक्रम में सभी युवाओं पूर्ण जोश के साथ सेवा की। 

उदयपुर 9 जनवरी 2020। चाहे दुनिया का कोई भी शहर, कोई भी कोना हो, ठंड की कंपकपाहट ने लोगों को प्रभावित किया है। हमारे उदयपुर क्षेत्र के कई स्थानो में लोगों के पास रहने को घर तो दूर ओढऩे को एक कम्बल तक नही है। एसे ही कई ज़रूरतमंदो की सहायता के लिए महावीर युवा मंच संस्थान कि यूथ विंग ने इस माह में एक हजार (1000) कम्बल वितरित की। 

इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण उदयपुर के ट्राइबल एरिया में कम्बल बाँटी गई। मानव सेवा के इस उपक्रम में सभी युवाओं पूर्ण जोश के साथ सेवा की। 

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चिराग़ कोठारी ने बताया कि सर्दी में बेहसहारे लोगों के लिए सुकून करके मुहिम शुरू करी गई। जिसके अंतर्गत सभी युवा साथियों की मदद से उदयपुर के पास के सभी  गांव में जरूरतमंदो में कंबल वितरित की गई।  

संस्थान द्वारा महीने भर तक विभिन्न गांवों में जाकर 1000 से भी अधिक जरुरतमंदो में कंबल वितरित की गई। कार्यक्रम का समापन गुरुवार को प्रताप नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया, जिसमें सभी बच्चों को नए स्वेटर वितरित किए गए व अभिभावकों को कंबल वितरित की गई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बच्चों को आशिर्वाचन प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विंग के जय चौधरी, यश जैन, हार्दिक चोर्डिया, मानव भंडारी, अनमोल हड़पावत, अभिषेक मेहता, सोमिल बाफऩा, हर्षित जैन, साहिल नवलखा, अरचिश जैन, प्रथम जैन, अर्पित आदि सदस्यों का साथ रहा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal