आदिवासी अंचल के लोगों का अनूठा प्रदर्शन
आज साल के पहले दिन कलेक्ट्री पर आदिवासी अंचल के लोगों ने अपनी मांगो को मनवाने के लिए आज दिन भर प्रदर्शन किया। सामान्य से हटके, आदिवासी अंचल के लोगों ने विरोध का प्रदर्शन अपनी कला ज़रिए किया।
आज साल के पहले दिन कलेक्ट्री पर आदिवासी अंचल के लोगों ने अपनी मांगो को मनवाने के लिए आज दिन भर प्रदर्शन किया। सामान्य से हटके, आदिवासी अंचल के लोगों ने विरोध का प्रदर्शन अपनी कला ज़रिए किया।
आज उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य के लोगों ने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगो को लेकर महापड़ाव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। दिन भर चले प्रदर्शन में शामिल महिला और पुरुषो ने जंगल सुरक्षा के नारे लगाए तथा अपने पारम्परिक नृत्य कर विरोध प्रकट किया। तत्पश्चात उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
महापड़ाव के संयोजक बी.एल छानवाल ने बताया कि आजादी के लम्बे अरसे के बाद भी आदिवासियो पूंजीपतियों व सभी विभागों के शोषण का शिकार हो रहा हैं, आज भी इन आदिवासियों की जमीनों को सरकार या पूंजीपति हडप रहें हैं।
छानवाल ने आदिवासियों की ज्वलंत समस्याओ में सायरा रेंज द्वारा आदिवासियों को लगातार प्रताड़ित कर झुठे मुकदमे में फंसाना, कोटडा के जोगीवड व माहद पंचायत के किसानों की जमीन के पुराने कब्जों की फाईलों का गायब होना और सचिव द्वारा कोई जवाब नही मिलना, आदिवासियों की पुराने कब्जों की रसीदों के बावजूद पट्टे नहीं देना और कई आंचलिक समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
छानवाल ने बताया कि सभी लोग महापड़ाव के लिए आए थे, परन्तु कलेक्टर को ज्ञापन देने पर उनके द्वारा तुरंत की गई करवाई के कारण महापड़ाव शाम को ही समाप्त कर दिया गया है।
छानवाल ने यह भी बताया की कलेक्टर ने उनकी सभी परेशानियों को सुना तथा आदिवासियों की सभी समस्या को जल्द सुलझाने का वादा किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal