अद्वितीय उदयपुर में झलकेगी विकास कार्यों की तस्वीर
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर शहर में पिछले चार वर्षों में हुए विकास कार्यों की झलक श्अद्वितीय उदयपुरश् में नजर आएगी। इस नाम से प्रकाशित होने वाली पुस्तिका में पिछले चार वर्षों में हुए विकास कार्यों का सचित्र ब्यौरा प्रस्तुत होगा। इस संबंध में स्वयं कटारिया ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर शहर में पिछले चार वर्षों में हुए विकास कार्यों की झलक अद्वितीय उदयपुर में नजर आएगी। इस नाम से प्रकाशित होने वाली पुस्तिका में पिछले चार वर्षों में हुए विकास कार्यों का सचित्र ब्यौरा प्रस्तुत होगा। इस संबंध में स्वयं कटारिया ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
बैठक में जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट एवं उच्च गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ शीघ्र प्रस्तुत करें। प्रस्तावित ऐलिवेटेड रोड का नक्शा एवं ब्रीफ नोट तैयार करने हेतु भी कहा गया।
पुस्तिका में मुख्य रूप से देवास तृतीय.चतुर्थ चरणए पिछोला व फतहसागर झील सौंदर्यीकरण व उदयसागर एवं गोवर्धन सागर को पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र के रूप में विकास करनाए पहाडि़यो पर वनाच्छादनए आयड़ सौंदर्यीकरणए सुव्यवस्थित सीवरेज प्रणालीए उन्नत पार्किंग स्थलए अहमदाबाद को ब्रोडगेज से जोड़नाए स्वच्छ पेयजलए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएंए रिंग रोड़ सहित अन्य कार्यों का विस्तृत उल्लेख होगा।
बैठक में गृहमंत्री के निजी सचिव महेन्द्र पारखए एडीएम प्रशासन सीण्आरण्देवासीए नगर निगम आयुक्म सिद्धार्थ सिहागए यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal