‘एका’ महोत्सव में दिखी जैन समाज की एकता


‘एका’ महोत्सव में दिखी जैन समाज की एकता

सामाजिक बुराईयों को दूर करने की थीम पर साढ़े तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियंा उदयपुर 10 जनवरी। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन नॉर्थन जोन-9 की ओर से रविवार को सौ फीट रोड़ स्थित रॉयल राजविलास के उर्वशी गार्डन में आयोजित हुए द्वितीय एका महोत्सव-2016 में शहर में संचालित 10 जैन सोश्यल […]

 

सामाजिक बुराईयों को दूर करने की थीम पर साढ़े तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियंा

‘एका’ महोत्सव में दिखी जैन समाज की एकता उदयपुर 10 जनवरी। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन नॉर्थन जोन-9 की ओर से रविवार को सौ फीट रोड़ स्थित रॉयल राजविलास के उर्वशी गार्डन में आयोजित हुए द्वितीय एका महोत्सव-2016 में शहर में संचालित 10 जैन सोश्यल ग्रुप के 2 हजार से अधिक दम्पत्ति परिवारों ने भाग लेकर जहंा जैन समाज की एकता को दर्शाया वहीं इस महोत्सव में साढ़े तीन सौ से अधिक बच्चों एवं बड़ों ने रंगारंग प्रस्तुतियंा दे कर माहौल में समां बांध दिया। नाटिकाओं,गीत-संगीत का जबरदस्त रंग जमेगा।

जोन कोर्डिनेटर आर.सी.मेहता ने बताया कि आयोजन में सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए ,कन्या भू्रुण हत्या,बिखरते संयुक्त परिवार आदि बुराईयों को मिटाने के उद्देश्य से तथा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं,उदयपुर को प्रदुषण रहित रखते हुए स्वच्छ एवं स्मार्ट शहर बनाने सहित कुल 10 थीम पर दी गई मार्मिक प्रस्तुतियों ने सभी को उन बुराईयों रहने पर सोचने पर विवश कर दिया। उदयपुर जोन कोॢडनेटर एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुबंई से फेडरेशन के पदाधिकारियों को उदयपुर में एक नया रिजन बनाने की स्वीकृति दिलाने हेतु एक पत्र सौंपा।

इस अवसर पर फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती किरण जैन ने कहा कि यह ग्रुप सिर्फ जैनियों का ग्रुप है क्योंकि यह किसी पंथ में नहीं बंधा हुआ है। नया रिजन बनाने की मांग पर विचार करने की बात कहीं। फेडरेशन के अन्य अध्यक्ष मोहन बागमार ने कहा कि यदि रिजन अलग बनेगा तो निश्चित रूप से ग्रुप को नयी ऊचाई मलेगी।

‘एका’ महोत्सव में दिखी जैन समाज की एकता कार्यक्रम समन्वयक मोहन बोहरा ने बताया कि इस समारोह में गुजरात, मुबई एवं दिल्ली से जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष श्रीमती किरण जैन, मोहन बागमार, पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, रिजन चेयरमेन मनीष झंाझरी सहित अनेक आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मीडिया प्रभारी कमल कोठारी ने बताया कि समारोह में रखी गई 10 थीम पर बालक-बालिकाएं, महिला एवं पुरूषों ने नाटिकाओं,गीत एवं संगीत के रूप में अपनी प्रस्तुति देकर सभी को आनन्दित कर दिया। इस गुलाबी सर्दी की रात में सभी ने गीत-संगीत का जमकर आनन्द लिया। इस कार्यक्रम में इसमें जैन सोश्यल ग्रुप मेन, भामाशाह, उमंग, प्रताप, लेकसिटी, उदय, अरावली, अनंता, लोटस, संगिनी ग्रुप में मेन, उमंग एवं लोटस मिलकर रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

‘एका’ महोत्सव में दिखी जैन समाज की एकता शहर में दो और नये जैन सोश्यल ग्रुप के खोलने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिनकी आज घोषणा हुई है। राजेन्द्र बाबेल ने बताया कि आयोजन के लिए गार्डन में बनाये गये विशाल एवं नवीन तकनीकयुक्त लाईटों से सुसज्जित मंच पर सभी ने उल्लेखनीय प्रस्तुतियंा दी।

कोठारी ने बताया कि आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य आज के परिप्रेक्ष्य में बन्धुत्व से प्रेम का जीवन में क्या महत्व विषयक निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें 100 से अधिक बच्चों एवं बड़ों ने भाग लिया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ लेखन के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। समारोह में ग्रुप के उन सभी पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, जो फेडरेशन एवं रिजन में किसी भी पद पर सेवायें दे चुके है। रॉयल राजविलास परिवार के शांतिलाल बम्ब ने फेडरेशन के पदाधिकारियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जेएसजी थीम गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। प्रारम्भ में सभी ग्रुपों के संस्थापक अध्यक्षों का स्वागत किया गया। संचालन आर.के.बाबेल ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags