यूनिवर्सिटी चुनाव: सीएसएस को मिलेगा दुसरे संगठनों से भी समर्थन
सुखाडिया विस्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संघर्ष समिति ने उदयापोल स्थित हाड़ी रानी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। सीएसएस के संयोजक सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया की मुंबई की युवा सेना ओर अनुसूचित जाती /जनजाति छात्र संगठन भी सीएसएस को समर्थन करेगी।
सुखाडिया विस्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संघर्ष समिति ने उदयापोल स्थित हाड़ी रानी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। सीएसएस के संयोजक सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया की मुंबई की युवा सेना ओर अनुसूचित जाती /जनजाति छात्र संगठन भी सीएसएस को समर्थन करेगी।
सुहालका ने कल युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे से फोन पर बात कर तय किया एंव कल ही हुई अजाज और सीएसएस की बैठक में अजजा छात्र नेता रूप सिंह मीणा ने सीएसएस को पूरा समर्थन देने के लिए तत्पर हुए। रूप सिंह मीणा ने अपने भाषण में कहा की अगर हमें विजय प्राप्त होती हे तो छात्रों के लिए हमारे कुछ प्रमुख कार्य होंगे।
कला विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था, छात्रावास हर सुविधा से सुसज्जित हो, गरीब छात्र जो हॉस्टल फी नहीं दे सकते उनके लिए स्कोलरशिप में से फ़ीस का प्रबंध इत्यादि।
छात्र संघ अध्यक्ष के उम्मीदवार अमित पालीवाल ने कहा की सीएसएस ने पिछले सात सालों विद्यार्थियों की हर छोटी से छोटी समस्याओ को हल किया है। 2004 में बनी एंटी रेगिंग कमिटी से रेगिंग को तक़रीबन ख़त्म कर दिया है। विद्यार्थियों को ब्लड डोनेशन के लिए बढ़ावा दिया; हमें यही उम्मीद रहेगी की छात्र हमें समर्थन देकर विजयी बनाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal