geetanjali-udaipurtimes

विश्वविद्यालय की इंटरकॉलेज खेल कूद प्रतियोगिता एवं सी.डी.एफ.एस.टी. बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर क्रीडा मण्डल के तत्वाधान में विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण एवं सी.डी.एफ.एस.टी. बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रौ. उमा शंकर शर्मा, म.प्र.कृ. एवं प्रौ.वि.वि., उदयपुर ने किया ।

 | 
विश्वविद्यालय की इंटरकॉलेज खेल कूद प्रतियोगिता एवं सी.डी.एफ.एस.टी. बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर क्रीडा मण्डल के तत्वाधान में विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण एवं सी.डी.एफ.एस.टी. बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रौ. उमा शंकर  शर्मा, म.प्र.कृ. एवं प्रौ.वि.वि., उदयपुर ने किया ।

उन्होने छात्रों को शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा  भी की । अपने उद्बोधन में माननीय कुलपति महोदय ने छात्रों का आव्हान किया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अति आवष्यक है । उन्होने कहा कि पुलिस एवं रक्षा सेवाओ में अच्छे अंको के साथ खेलकूद को भी तवज्जो दी जाती है । डा. आर.ए. कोशिक, अध्यक्ष, क्रीडा मण्डल नें अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अन्तर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम चरण दिनांक 18 से 20 अक्टूम्बर, 2016 तक किए जायेगे जिसमें छात्र एवं छात्राओ की बास्केटबाल, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस एवं छात्रो की टेनिस, कुश्ती व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । उन्होने नवनिर्मित बास्केटबाल कोर्ट के लिए छात्रों को बधाई दी एवं खेल सुविधाओ का लाभ उठाने की प्रेरणा दी ।

विश्वविद्यालय की इंटरकॉलेज खेल कूद प्रतियोगिता एवं सी.डी.एफ.एस.टी. बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. एल.के मुर्डिया, अधिष्ठाता, डेयरी विज्ञान महाविद्यालय ने नवनिर्मित बास्केटबाल कोर्ट के निर्माण हेतु विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया एवं खेल सुविधाओं के भरपूर उपयोग के लिए छात्रो को कहा एवं खेल को खेल की भावना से खेलने की सलाह दी । इस अवसर पर विष्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय के अधिष्ठाता आर.सी.ए., डा. श्रीमती अनिला दोशी, सी.टी.ए.ई., डा. एस.एस. राठोड, होमसाईन्स डा. श्रीमती शशि  जैन, सी.ओ.एफ., डा. ओ.पी. शर्मा, क्रीडा मण्डल सचिव श्री सोमशेखर व्यास, पी.आर.ओ. डा. एस. के शर्मा, आरसीऐ क्रीडा प्रभारी डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, डॉ हेमू राठौड़, डॉ प्रकाश पंवार, डॉ मनोहर ओझा एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सीडीएफएस टी के खेल प्रभारी श्री कमलेश मीणा ने किया । प्रथम दिन के खेल आयोजनों  मे बास्केटबाल मे सी.डी.एफ.एस.टी. ने आरसीऐ को 25-19 अंको से हराया। टेनिस मे सीटीएई ने 2-1 से डेयरी को हराया। इसके बलावा बेडमिन्टन, टेबल टेनिस व शतरंज के खेलों मे प्रथम राउण्ड के मैच हुऐ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal