जैन समाज का अविवाहित युवक-युवती परिचय सम्मेलन


जैन समाज का अविवाहित युवक-युवती परिचय सम्मेलन

श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कॉन्फ्रेन्स की ओर से सकल श्वेताम्बर जैन समाज का शिक्षित अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन मिलन-2018- रिश्तों की नई पहल का आयोजन रविवार को भिक्षु निलयम में आयोजित हुआ। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने सभी आगुनतकों का स्वागत करते हुए बताया कि सम्मेलन में 123 युवक-युवतियां सम्मिलित हुई जिनका विभिन्न सत्रों के माध्यम से आपस में विचार विमर्श हुआ।

 
जैन समाज का अविवाहित युवक-युवती परिचय सम्मेलन

श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कॉन्फ्रेन्स की ओर से सकल श्वेताम्बर जैन समाज का शिक्षित अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन मिलन-2018- रिश्तों की नई पहल का आयोजन रविवार को भिक्षु निलयम में आयोजित हुआ। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने सभी आगुनतकों का स्वागत करते हुए बताया कि सम्मेलन में 123 युवक-युवतियां सम्मिलित हुई जिनका विभिन्न सत्रों के माध्यम से आपस में विचार विमर्श हुआ।

मिलन – 2018 के इस विलक्षण आयोजन की आयोजन में जैन समाज के 22 वर्ष से 36 वर्ष तक के अविवाहित युवक-युवतियों ने सहभागिता दर्ज कराई। स्नातक एवं इससे ऊपर के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र तक से सहभागियों ने यहां अपने जीवन साथियों को तलाशा।

Click here to Download the UT App

महामंत्री भूपेन्द्र चोरडिया ने बताया कि सभी सहभागियों को युवक – युवतियों के परिचय की पुस्तिका प्रदान की गई, जिससे वो अपने स्थान पर जाकर और अधिक जानकारियां जुटा सके। परिचय सम्मेलन मिलन – 2018 की खास बात यह भी रही कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर इंदौर के अनिल रांका ने जिस तरीके से सहभागियों को मंच पर आमंत्रित कर उनको प्रस्तुत किया वो अपने आप देखने लायक था। सभी सहभागियों ने अपने जीवनसाथी में आप क्या देखते है ?, परिवार के साथ अच्छे रिश्ते होवे, आपसी समझ होवे, बाहरी सुंदरता से ज़्यादा भीतर में सुंदरता ज़्यादा हो आदि विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार फतावत, संरक्षक महेंद्र कोठारी, देवेंद्र कछारा, दीपक सिंघवी, संदीप हिंगड, नवीन चोरडिया, सुबोध दुग्गड, धीरेंद्र मेहता, नवीन वागरेचा, प्रदीप सोनी, रोहित चौधरी, कांकरोली सभाध्यक्ष भिकम कोठारी, राजनगर सभाध्यक्ष ख्यालीलाल चपलोत, दीपक चपलोत, धर्मेश बापना, हरीश पोखरना, कमलेश परमार, योगेन्द्र धाकड, कमलेश कच्छारा, विकास बाबेल, विनोद मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन नवीन चोरडिय़ा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal