उदियमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता


उदियमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

विजेताओं को कुंभा रत्न, कुंभा गौरव एवं कुंभा कलाश्री अवार्ड से सम्मानित किया
 
उदियमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि 13 फरवरी को आयोजित गायन प्रतियोगिता में जयपुर के सौरभ वशिष्ठ को कुंभा रत्न, अजमेर के विशाल माथुर, बूंदी के अनमोल सचदेवा को कुंभा गौरव, बूंदी के सिद्धार्थ त्रिपाठी, कोटा के नन्दकिशोर अग्रवाल व उदयपुर के भुवन शर्मा को कुंभा कलाश्री सममान प्रदान किया गया।

उदयपुर। महाराणा कुंभा संगीत परिषद एवं डाॅ.यशवंत कोठारी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सरदारपुरा स्थित कुंभा भवन में आयोजित की गई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उदियमान कलाकार प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) के विजेताओं की घोषणा की गई। 

डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि 13 फरवरी को आयोजित गायन प्रतियोगिता में जयपुर के सौरभ वशिष्ठ को कुंभा रत्न, अजमेर के विशाल माथुर, बूंदी के अनमोल सचदेवा को कुंभा गौरव, बूंदी के सिद्धार्थ त्रिपाठी, कोटा के नन्दकिशोर अग्रवाल व उदयपुर के भुवन शर्मा को कुंभा कलाश्री सममान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि बूंदी के हरिकृष्ण वर्मा को तबला वादन में व उदयपुर की भारती सिसोदिया को बांसुरी में कुंभा रत्न, जयपुर के विनय कड़ेल को तबला, उदयपुर के कल्पित मैढ को बांसुरी में कुंभा गौरव, उदयपुर के टी.विगनेश नायक को तबला तथा उदयपुर की ही ज्योति प्रजापति को सितार में कुंभा कलाश्री पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। 

उन्होंने बताया कि अंतिम दिन आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में कोटा के यतीन्द्र सक्सेना को कुंभा रत्न, जयपुर की सांझी दीक्षित व भीलवाड़ा की प्रियंका वर्मा को कुंभा गौरव, जयपुर की तनिष्का मुद्गल, उदयपुर हरिजा पाण्डेय व उदयपुर की ही राशि माथुर को कुंभा कलाश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal