Update: प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर बस का एक्सीडेंट, 9 मरे, 15 घायल


Update: प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर बस का एक्सीडेंट, 9 मरे, 15 घायल

उदयपुर अहमदाबाद नेशनल हाईवे न. 8 पर प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर नेला गांव के निकट सुबह तीर्थयात्रियों से भरी हुई एक वीडियोकोच बस 2 मोटरसाइकलों को चपेट में लेते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी। दर्दनाक हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई तथा 15 से अधिक यात्री घायल हो गए।

 
Update: प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर बस का एक्सीडेंट, 9 मरे, 15 घायल

उदयपुर अहमदाबाद नेशनल हाईवे न. 8 पर प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर नेला गांव के निकट सुबह तीर्थयात्रियों से भरी हुई एक वीडियोकोच बस 2 मोटरसाइकलों को चपेट में लेते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी। दर्दनाक हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गई तथा 15 से अधिक यात्री घायल हो गए।

Update: प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर बस का एक्सीडेंट, 9 मरे, 15 घायल

मौके पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने सभी घायलों और मृतको को महाराणा भुपाल चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में से 4 की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।

  Update: प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर बस का एक्सीडेंट, 9 मरे, 15 घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार तीर्थयात्रियों से भरी बस अहमदाबाद से हरिद्वार के लिए निकली थी, बलीचा बाइपास पर एक स्कूल से आगे बस एक मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे के वक़्त अधिकांश यात्री बस में सोये हुए थे। हादसे के बाद कुछ लोग बस में दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर बस का कांच फोड़ कर बाहर निकाला। इधर हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में मदद के लिए कई लोग पहुंच गए।

    Update: प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर बस का एक्सीडेंट, 9 मरे, 15 घायल Source: Rajasthan Patrika/Amar Ujala UPDATE

अब तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में मारे गए दो व्यक्तियो के नाम नर्बदा बेन पत्नी अम्बालाल उम्र 60 वर्ष एवं नीरू बेन पत्नी धन्ना भाई उम्र 63 वर्ष।, इसके आलावा 7 अन्य व्यक्तियों की जानकारी मिलते पर अपडेट किया जायेगा घायलों में रेणुका बेन पत्नी कन्हैया लाल, 80 वर्षीया लाल बेन, विनोद भाई पिता घनश्याम भाई उम्र 47 साल, मधु बेन पत्नी ईश्वर पूरी गोस्वामी उम्र 65 साल, मागु बेन उम्र 60 साल, एवं 80 वर्षीया शांता बेन , घायलों में शामिल है। घायलों और मृतकों से सम्बंधित जानकरी मिलते ही पुनः अपडेट किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags