[अपडेट्स] राहुल गाँधी: विपक्ष गरीबों को बोझ मानता है
काग्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के सलुम्बर में किसान सम्मेलन को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई है। राजस्थान में सरकार बनाने के लियें मेवाड-वागड क्षेत्र को काफी अहम माना जाता है। इससे पूर्व 2008 में बेणेश्वर धाम में युपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया था।
The post
राहुल गाँधी ने सभा संबोधित करना शुरू किया (अपडेट्स)
– विपक्ष ने हर बिल को संसद में रोका, सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह ने उन्हें पास करवाने कि जिम्मेदारी ली
– विपक्ष गरीबों के बारे में नहीं सोचता, आदिवासियों और मजदूरों के बारे में भी नहीं
– विपक्ष गरीबों को बोझ मानता है
– राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने गरीबों को मुफ्त में दवाएं दी हैं, ऐसा ही कर्नाटक में भी हुआ है
– अशोक गहलोत ने करोड़ों राजस्थानी लोगों के हित में काम किया है
– हम आदिवासियों की कलाओं एंव परम्पराओं को सहेजना चाहते हैं, विपक्ष कभी उनके हित में नहीं सोचता
– मैं अपने सपने कुचलना चाहता हूँ, आपके सपने अपनाना चाहता हूँ
– विपक्ष चाहे जो करे या कहे, हम गरीब के लिए लड़ते रहेंगे
– जो सड़क और एअरपोर्ट बनाते हैं पहले उनके बारे में सोचना होगा
– दलित, आदिवासिओं और गरीबों को भी मदद कि जरूरत है, देश सिर्फ सड़क और एयरपोर्ट्स के बल पर नहीं बढ़ सकता
******************************************
डबोक एअरपोर्ट पर राहुल गाँधी का स्वागत करते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
काग्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के सलुम्बर में किसान सम्मेलन को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई है। राजस्थान में सरकार बनाने के लियें मेवाड-वागड क्षेत्र को काफी अहम माना जाता है। इससे पूर्व 2008 में बेणेश्वर धाम में युपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया था।
राहुल गांधी की अगुवाई करने के लिये उदयपुर हवाई हड्डे पर मुख्यमंत्री गहलोत सहित जिला प्रशासन और कई नेता पहुंचे, इस दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए एयरपोर्ट पर भी काफी लोगों का जमावडा रहा। इस दौरान राहुल गांधी कुछ देर हवाई अड्डे पर भी रूके। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी हवाईहड्डे से बाहर नहीं आये। राहुल मुख्यमंत्री के साथ हवाई हड्डे के अन्दर ही विशेष विमान से सीधे सलूम्बर के लिये रवाना हो गये। इस दौरान राहुल गांधी के साथ राजस्थान में चुनाव प्रभारी गुरूदास कामत भी थे।
लाइव: सलुम्बर में राहुल गाँधी
राहुल गांधी के सलुम्बर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल सभास्थल का जायजा लिया था, गहलोत के साथ इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, सी.पी जोशी और पीसीसी चीफ चन्द्रभान भी मौजूद थे।
वहीँ दूसरी ओर सलुम्बर में आदिवासी किसान रैली और राहुल गांधी की सभा को लेकर सलूंबर कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मेले जैसा माहौल है। अल सुबह नेताओं और अफसरों ने सभा स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मंच और हेलीपैड से सभा स्थल के बीच मार्ग पर एसपीजी के जवान तैनात हैं।
सलुम्बर में भी संभाग भर के लोग जुटने शुरू हो गए हैं, सलुम्बर जाने के लिए उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़-चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर से आने वाले मार्गों पर सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी।
सभा स्थल के आस- पास आदिवासी महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए आ रहीं हैं; किसी हाथ में थाली और मांद है तो कुछ युवा तीर कमान साथ लेकर चल रहे हैं। सड़क के एक ओर वाहनों की लम्बी कतारें हैं, तो दूसरी ओर खेतों में होकर पैदल जाने वालों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन कई जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
कांग्रेसी कार्यकर्ता सभा स्थल तक जाने के लिए सभी रास्तों पर जगह-जगह व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं के गले में वालंटियर के बैच टंगे हुए हैं। मंच के नजदीक ब्लॉक तक पहुंचने के लिए कांग्रेस नेताओं के बीच जोरदार होड़ लगी हुई है।
सभा स्थल पर प्रशाशन ने डॉक्टरों, पुलिस अधिकारियों की टीम को नजदीक ही तैनात कर रखा है। राज्य और केंद्र में राजस्थान के तमाम मंत्री भी सलूंबर पहुंच चुके हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal