निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा
उदयपुर के मधुबन स्थित एक निजी अस्पताल राहत हॉस्पिटल में भर्ती एक नवजात बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजन का गुस्सा आक्रोश के रूप में अस्पताल पर फुट पड़ा। बच्ची के परिजनों और रिश्तेदारों ने कल शनिवार को अस्पताल पर धावा बोल दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। दोनो पक्षों की ओर से हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी।
उदयपुर के मधुबन स्थित एक निजी अस्पताल राहत हॉस्पिटल में भर्ती एक नवजात बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजन का गुस्सा आक्रोश के रूप में अस्पताल पर फुट पड़ा। बच्ची के परिजनों और रिश्तेदारों ने कल शनिवार को अस्पताल पर धावा बोल दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। दोनो पक्षों की ओर से हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी।
प्राप्त सुचना के अनुसार निर्भय सिंह पुत्र भानु सिंह की पत्नी ने गत 29 नवम्बर को कल्पना नर्सिंग होम में 7 माह की प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया था, जिसे कल्पना नर्सिंग होम ने बेहतर इलाज का हवाला देकर राहत अस्प्ताल रेफर कर दिया। लेकिन प्रीमैच्योर बेबी होने की वजह से बच्ची का वज़न मात्र 700 ग्राम था। राहत अस्पताल ने झूठा आश्वासन देते हुए लगातार बच्ची की हालात में सुधार बताया और बच्ची के पैर में हलके इन्फेक्शन होने की बात कही जबकि परिजनों के अनुसार पैदाइश के वक़्त बच्ची स्वस्थ थी, लेकिन अस्पताल ने गलत इंजेक्शन देकर बच्ची का पैर ख़राब कर दिया ।
जब बच्ची की हालत बिगड़ी तो उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सरकारी अस्पताल में परिजनों को बताया गया की इलाज में लापरवाही बरती गई, इस पर परिजन राहत अस्पताल पहुंचे तो विवाद हो गया और परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर तोड़फोड़ और हंगामा खड़ा कर दिया। वहीँ दूसरी ओर अस्प्ताल प्रशासन ने बच्ची के परिजनों पर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ कर लूटपाट का मामला दर्ज करवाया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal