मादड़ी स्थित फैक्ट्री में मज़दूर की संदिग्ध मौत पर हंगामा

मादड़ी स्थित फैक्ट्री में मज़दूर की संदिग्ध मौत पर हंगामा

उदयपुर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 2 पर स्थित गोल्डन ड्रग्स नामक केमिकल फैक्ट्री में एक मज़दूर की संदिग्ध अवस्था में मौत के मृतक मज़दूर के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जाता है की शोभागपुरा निवासी लोकेश डांगी पुत्र अर्जुनलाल डांगी नामक मज़दूर फैक्ट्री में काम करने के लिए कल रात को करीब 9 बजे फैक्ट्री पहुंचा और उसी रात 12 बजे उसके परिजनों को फैक्ट्री से फोन आया कि लोकेश डांगी की मृत्यु हो गई है।

 

मादड़ी स्थित फैक्ट्री में मज़दूर की संदिग्ध मौत पर हंगामा

उदयपुर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 2 पर स्थित गोल्डन ड्रग्स नामक केमिकल फैक्ट्री में एक मज़दूर की संदिग्ध अवस्था में मौत के मृतक मज़दूर के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जाता है की शोभागपुरा निवासी लोकेश डांगी पुत्र अर्जुनलाल डांगी नामक मज़दूर फैक्ट्री में काम करने के लिए कल रात को करीब 9 बजे फैक्ट्री पहुंचा और उसी रात 12 बजे उसके परिजनों को फैक्ट्री से फोन आया कि लोकेश डांगी की मृत्यु हो गई है।

इस सूचना के बाद देर रात लोकेश के परिजन कंपनी में पहुंचे और हंगामा कर दिया। आज सुबह जैसे ही लोकेश डांगी की मौत का उसके पैतृक गांव शोभागपुरा के लोगों को पता चला तो सैकड़ों की तादाद में गाँव के लोग भी कंपनी के बाहर पहुंच गए और लोकेश डांगी की मौत के कारण को लेकर जोरदार हंगामा किया।

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि लोकेश डांगी सही सलामत कंपनी में आया था और करीब 3 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने और प्रबंधकों की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देने से लोगो का आक्रोश और बढ़ गया। इस दौरान ग्रामीणों और उसके परिजनों ने लोकेश डांगी के शव को कंपनी के बाहर जलाने की बात कह कर कंपनी के बाहर मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ी भी डलवा दी।

गोल्डन ड्रग्स फैक्ट्री के बाहर लगातार ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए और हालात को काबू में करने के लिए प्रताप नगर और आसपास के थानों से पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंच गया। आखिरकार इंटक मज़दूर नेता जगदीश राज श्रीमाली, भाजयुमो नेता गजपाल सिंह, रविकांत त्रिपाठी और पन्नालाल मेघवाल ने परिजनों और फैक्ट्री मालिकों के बीच मध्यस्थता कर लोकेश डांगी के परिजनो को 21 लाख का मुआवज़ा दिलवाया उसके बाद कहीं शव को उठाया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal