उर्से गंज शहीदा बाबा कुुल की रस्म के साथ सम्पन्न


उर्से गंज शहीदा बाबा कुुल की रस्म के साथ सम्पन्न

शुकवार को दोपहर नमाजे जुम्आ के बाद कव्वाल पार्टियों ने अपने कलाम पेश किये

 
उर्से गंज शहीदा बाबा कुुल की रस्म के साथ सम्पन्न
उर्स के चलते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये

उदयपुर 22 जनवरी 2021 । शहर के अम्बावगढ स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के चल रहे तीन दिवसीय 72वें उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ हुआ।

दरगाह कमेटी के सदर हाजी दिलावर खान व सेक्रेटरी शराफत हुसैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंज शहीदा बाबा का तीन दिवसीय उर्स मनाया गया। जिसमें उर्स के चलते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। शहरभर में बाबा के मानने वाले हिन्दु व मुस्लिम व सभी समाज के लोगों द्वारा फुल, माला, इत्र, चादर शरीफ आस्ताना ए आलिया पर पेश की गई। मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदों द्वारा दूध-दलिया का तबर्रूक वितरण किया गया।

शुकवार को दोपहर नमाजे जुम्आ के बाद कव्वाल पार्टियों ने अपने कलाम पेश किये जिसमें मस्ताना अखलाक सुलतानी ने नसीबा खोल दे मेरा, मदद कर गंजे शहीदा सहित कई कलाम पेश कर समाईन की दाद हासिल की। कपासन से आए कव्वाल असरार इकरार चिश्ती ने छाई है रहमत की घटाएं, छाए है अब्रे करम के साये, गंजे शहीदा दुल्हा बना सहित कई कलाम पेश किये। कव्वाली के अंतिम दौर में रंग पढा गया। 

उसके बाद फातिहा मौलाना बाबुल हुसैन व मौलाना वसीम रजवी द्वारा पढी गई और मुल्क में अमन-चैन, मुल्क की तरक्की के लिए, आपसी भाईचारे के लिए, कोरोना महामारी से आमजन के बचाव के लिए दुआएं की गई। इस अवसर पर मुश्ताक खान, अयुब खान, इकबाल खान, युसुफ खान, अलानूर खान, राजा भाई, साहिल शेख, छन्नु खान, रेहान खान, इरफान खान, काबुल हुसैन, राजु खान सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal