उतरन फेम टीना दत्ता (इच्छा) ने किया बाउंस सलून एंड मेकओवर स्टूडियो का उद्घाटन
कलर्स चैनल के सबसे पसंदीदा सीरियल " उतरन " की फेम टीना दत्ता ( इच्छा ) ने रविवार को अशोक नगर स्थित शहर के सबसे बड़े बाउंस सलून एंड मेक
कलर्स चैनल के सबसे पसंदीदा सीरियल ” उतरन ” की फेम टीना दत्ता ( इच्छा ) ने रविवार को अशोक नगर स्थित शहर के सबसे बड़े बाउंस सलून एंड मेक ओवर स्टूडियो का उद्घाटन किया। अपनी पसंदीदा कलाकार को रूबरू देखने के लिए सलून के बाहर हजारो प्रशंसको की भीड़ उमड़ पड़ी। टीना ने भी अपने प्रशंसकों का दिल रखते हुए उनके साथ कई बातें की ओर जमकर सेल्फी ली।
बाउंस की संचालिका माया चौधरी ने बताया कि उदयपुर पहुंची टीना ने सलून का उद्घाटन करने के बाद सलून का अवलोकन कर सलून की तारीफ करते हुए कहा कि बाउंस को बिल्कुल मेट्रो सिटी के बड़े ओर सुविधाजनक सलून की तरह बनाया गया है, यहाँ के प्रोफेशनल स्टाफ की सर्विस से जल्द ही यह सभी की पहली पसंद बन जायेगा। सलून पर उद्घाटन के दौरान लेकसिटी वासियों के लिये सभी तरह की सलून सर्विस पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया, लोगो ने भी इस ऑफर का लाभ उठाते हुए सलून की सेवाएं ली।
प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी
उद्घाटन के बाद बाउंस के बाहर भव्य मंच पर अपने प्रशंसकों से मिलने पहुंची टीना का ढ़ोल नगाड़ो से स्वागत किया गया। टीना ने स्वागत सत्कार का आभार जताते हुए अपने प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब भी दिए, इस दौरान चौधरी परिवार के द्वार टीना का गुलदस्तों से स्वागत किया गया। टीना करीब 40 मिनट अपने प्रशंसकों के साथ रही और उनसे काफी घुल मिल कर बात की। टीना के प्रशंसकों में ओर खास तौर से युवाओं में उनके साथ फोटो खिंचाने ओर सेल्फी लेने की होड़ सी लगी रही। टीना ने इस दौरान कहा कि झीलों की नगरी बेहद खूबसूरत शहर है, यहाँ आना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है। यहा के लोग भी काफी जिंदादिल है। प्रशंसको के दिल मे अपने लिए प्यार और सम्मान के लिए टीना ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो झीलों की नगरी में बार बार आना चाहेगी।
बाउंस सलून एंड मेक ओवर स्टूडियो की संचालिका माया चौधरी ने बताया कि अपने लुक को लेकर हमेशा क्रेजी रहने वाले उदयपुर राईटस को बाउंस सलून पर हर वो सुविधा मिलेगी जो मेट्रो सिटीज् मे मिलती है।
बाउंस के मयंक चौधरी ने बताया कि बाउंस पर आने वालें महिला – पुरूष, बॉयस और गर्ल्स के लिए यहां पूर्ण वातानुकूलित सलून मे मेकअप, हेयर कट, साडी रेपिंग, नेल आर्ट, आई मेकअप जैसी साज – श्रृंगार की हर सुविधा उपलब्ध रहेगी। महिलाओं के लिए खास तौर से हेयर स्टाईल, हेयर कट, ब्राईडल मेकअप, मेक ओवर, एयर ब्रश मेकअप, एचडी मेकअप, आई मेकअप और सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी। बॉयज के लिए भी सभी तरह के हेयर कट, टेटू की सुविधा रहेगी।
कम्पनीज के ब्रांडेड प्रोडक्ट होंगे उपयोग
बाउंस के निदेशक महेन्द्र चौधरी ने बताया कि सलून पर पूरे भारत के अलग- अलग राज्यों के 20 से भी ज्यादा दक्ष स्टाफ द्वारा हेयर, मेकअप, आई मेकअप, नेल आर्ट, साडी रेपिंग आदि की सेवाएं दी जायेगी। इसके साथ ही सेलून पर टेम्प टू फॉर न्यूर्याक, मेक, क्राईलो, बॉबी ब्राउन और अन्य ब्रांडेड कम्पनीज के ऑरिजनल प्रोडक्टस का ही उपयोग किया जायेगा।
भारत की पहली नेल आर्ट मशीन होगी स्थापित
महेन्द्र चोधरी ने बताया कि नेल आर्ट की कई डिजाईन उपलब्ध कराने के लिए बाउंस सलून पर खास तौर से न्यूजीलैंड से आयातित ओ-2 नेल पिंट मशीन से नेल आर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी। यह मशीन पूर्ण रूप से कम्प्यूटराईज है, जो 2000 से भी ज्यादा नेल आर्ट के डिजाईन के आप्शन्स देगी। इस मशीन से नेल आर्ट बनने मे मात्र 30 सैकण्ड का समय लगेगा। खास बात यह भी है कि मशीन द्वारा नेल आर्ट के लिए हर्बल रंगो का ही उपयो किया जायेगा जिससे स्किन को किसी तरह का नुकसान ना हो।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal