हजयात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण दिया गया


हजयात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण दिया गया

सरकारी कोटे से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले उदयपुर संभाग के हजयात्रियों का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जून को उदयपुर के आयड़ स्थित छीपा जमातखाना में आयोजित किया गया। उदयपुर जिला समेत संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर,प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले के 292 हजयात्रियों का टीकाकारण किया गया। इस दौरान हजयात्रियों को हज के सफर के दौरान पेश आने वाली परेशानियों और हज के अरकान आदि के बारे में अहम् जानकारिया भी गई गई।

 
हजयात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण दिया गया

सरकारी कोटे से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले उदयपुर संभाग के हजयात्रियों का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जून को उदयपुर के आयड़ स्थित छीपा जमातखाना में आयोजित किया गया। उदयपुर जिला समेत संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर,प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले के 292 हजयात्रियों का टीकाकारण किया गया। इस दौरान हजयात्रियों को हज के सफर के दौरान पेश आने वाली परेशानियों और हज के अरकान आदि के बारे में अहम् जानकारिया भी गई गई।

जिला हज संयोजक जहीरूद्धीन सक्का ने बताया कि राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज-2018 पर जाने वाले हाजियो का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शनिवार 30 जून 2018 को प्रातः 9 बजे से छीपा जमातखाना आयड़, उदयपुर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हज 2018 के लिए प्रशिक्षण देने के लिए फारूख अमीन, जफर अली, इसरार अहमद, नबी अली गोरी, अमीन खान आदि मौजूद थे।

हजयात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण दिया गया

इस कार्यक्रम में राजस्थान हज कमेटी के चेयरमेन, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अमीन पठान, राजस्थान हज कमेटी सी.ओ. डाॅ. मेहमूद अली खान, यूआईटी चेयरमेर रविन्द्र श्रीमाली, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, मोर्चा जिला प्रभारी फारूक हुसैन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. सलीम शेख ने भी शिरकत की। प्रशिक्षण के पश्चात हज यात्रियो द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोतर का समाधान किया गया। इसके बाद हज यात्रियो का टीकाकरण, पोलियो की दवा, ब्लड ग्रुप, फिजिकल चेकअप कराया गया। जिसमे चिकित्सा दल द्वारा हज यात्रियो को मस्तिष्क ज्वर के टीके लगाये गए। इस साल पहली बार प्रत्येक हज यात्रियो को मेडिकल डायरी आवंटित की गई जायेगी। इस सम्बन्ध मे चिकित्सक द्वारा हज यात्रियो को अपने दैनिक दवाईयों का फार्म भी मंगवाया गया है जिसको मेडिकल डायरी में अंकित किया गया ताकि यात्रियो को सउदी अरब मे कोई परेशानी न हो।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal