कोरोना से जीती जंग हम हार न जाए, 24 से 45 साल के लोगों का जल्द हो वैक्सीनेशन-CM राजस्थान


कोरोना से जीती जंग हम हार न जाए, 24 से 45 साल के लोगों का जल्द हो वैक्सीनेशन-CM राजस्थान

वैक्सीनेशन में एज ग्रुप की लिमिट हटाकर सभी को टीका लगाना चाहिए, 11 दिन में ही कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब 3 गुना बढ़ गई 

 
कोरोना से जीती जंग हम हार न जाए, 24 से 45 साल के लोगों का जल्द हो वैक्सीनेशन-CM राजस्थान

बेंगलुरु के डॉक्टर देवी शेट्टी की यह राय उचित लगती है कि 24 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का भी शीघ्र टीकाकरण करना चाहिए क्योंकि ये लोग पने काम से घरों से बाहर रहते हैं और सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं

मार्च माह में फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते मामले नजर आ रहे है। मरीज़ों की संख्या में धीरे-धीरे फिर से मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ता नज़र आ रहा है। हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 दिनों में 6 वें दिन फिर से जनता से अपील की है। 11 मार्च को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 203 मामले आए थे। 22 मार्च को यह संख्या 602 पहुंच गई है। 11 दिन में ही कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब 3 गुना बढ़ गई है राजस्थान मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है

ज्यादा से ज्यादा हो टीकाकरण

भारत सरकार को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर फोकस करना चाहिए। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन से ही जनता कोरोना से सुरक्षित हो सकेगी। वैक्सीनेशन में एज ग्रुप की लिमिट हटाकर सभी को टीका लगाना चाहिए। भारत के पास बड़ी संख्या में वैक्सीन उत्पादन की क्षमता भी उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल होना चाहिएबेंगलुरु के डॉक्टर देवी शेट्टी की यह राय उचित लगती है कि 24 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का भी शीघ्र टीकाकरण करना चाहिए क्योंकि ये लोग अपने काम से घरों से बाहर रहते हैं और सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं। इसके साथ ही उन्होनें राजस्थान की जनता से कहा कि यदि कोरोना महामारी के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो लॉकडाउन जैसी स्थिति बन सकती है।

एक और लॉकडाउन आजीविका के लिए घातक साबित

मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि राज्यों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करवाएं जिससे कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर पर काबू पाया जा सके। कोरोना के मामले बढ़ने पर एक और लॉकडाउन आजीविका के लिए घातक साबित होगा। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता से अपील की है कि यदि आमजन ने पूर्व की तरह सतर्कता नहीं बरती तो सरकार को सख्त फैसले लेने ही पड़ेंगे। प्रदेश सरकार कठोर फैसलों की बजाय आमजन के सहयोग से कोरोना को निंयत्रित करना चाहती है। आप सभी से पुन: अपील है कि कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना कर सरकार एवं प्रदेशवासियों का सहयोग करें।     

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal