हज यात्रियों का टीकाकरण :कल लगेगा सीजनल इन्फ्लुएन्जा का टीका
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2018 पर जाने वाले हज यात्रियों को कल चमनपुरा स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में संभाग के 65 वर्ष के ऊपर और 16 वर्ष से कम उम्र के हजयात्रियों को सीजनल इन्फ्लुएन्जा का टीका लगाया जायेगा। राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है की यह टीका लगाना अनिवार्य है।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2018 पर जाने वाले हज यात्रियों को कल चमनपुरा स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में संभाग के 65 वर्ष के ऊपर और 16 वर्ष से कम उम्र के हजयात्रियों को सीजनल इन्फ्लुएन्जा का टीका लगाया जायेगा। राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है की यह टीका लगाना अनिवार्य है।
हज कमेटी जिला संयोजक जहीरूद्धीन सक्का ने बताया कि स्टेट हज कमेटी की ओर से कल 14 जुलाई 2018, शनिवार को अपरान्ह 12 बजे से मुस्लिम मुसाफिरखाना, चमनपुरा, हाथीपोल पर उदयपुर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमन्द से जाने वाले हज यात्रियों को यह टीके लगाये जायेगे। इस कार्यक्रम में मेडिकल टीम व हज कमेटी कार्यकर्ता मौजूद रहेगे।
सक्का ने बताया कि 2018 के हाजियों की पहली उडान राजस्थान जयपुर एयरपोर्ट से 1 अगस्त से 16 अगस्त तक जेद्दाह (मक्का) के लिए रवाना होगी। इसमें सभी हाजियों को अपनी उडान की दिनांक आॅनलाईन हज कमेटी की वेबसाईट पर चेक करनी होगी। उडान से दो दिन पहले जयपुर हज हाउस में रिपोर्टिंग करनी अनिवार्य होगा। रिपोर्टिंग के समय बैंक द्वारा कराये गये रूपयो की स्लिप व कवर नम्बर ले जाना अनिवार्य होगा। जो हाजी अपने परिजनो से रिपोर्टिंग कराते है तो परिजन का वोटर आईडी या आधार कार्ड साथ में होना अनिवार्य होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal