उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा वैश्य फैडरेशन के संस्थापक स्वं रामदास अग्रवाल की जयन्ती वैश्य एकता दिवस के रूप मे धूलकोट चौराहा स्थित रिद्धि सिद्धि वाटीका मे हजारों वैश्य जनों की मौजूदगी मे मनाई गई। इसके साथ ही महासम्मेलन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी फागोत्सव एवं प्रसादी का भी आयोजन किया गया।
रसिया और फाग गीतो पर झूमे वैश्य जन
फागोत्सव के दौरान वैश्य महासम्मेलन की महिला ईकाई की नीलम पेडिवाल, सुनीमा राठी, प्रीति असावा, प्राची पण्डवाल, कविता जागोटिया, सरीता मुंदडा और आवना माहेश्वरी ने रंग रसिया की प्रस्तुति दी। मधु खण्डेलवाल, सरीता, निशा , सोनम, प्रीति, राखी, नीलम और माधुरी ने घुमर नृत्य की प्रस्तुति दी। समाज की सिद्धि, मानसी और विधि ने फाग नृत्य के साथ ही होलिया मे उड़े रे गुलाल, बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी गीत पर गुलाल से होली खेल कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप मे थली परिषद उदयपुर द्वारा पारंपरिक फाग गीत गाये जिस पर सभी नृत्य कर उठे।
के.के. गुप्ता ने बताई वैश्य समाज की ताकत
महासम्मेलन के संरक्षक डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप मे अपने उद्बोधन मे रामदास अग्रवाल को वैश्य समाज का एक प्रेरणापूंज बताते हुए कहा कि वैश्य समाज वो ताकत है जो सरकार बनाती है और चलाने मे सहयोग देती है। व्यापारी लाखो का टैक्स देकर सरकार की आर्थिक स्थित को मजबूत करते है। राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा बजट मे व्यापरी कल्याण बोर्ड गठन की घोषणा की है और वैश्यजनों को अब यह आवाज उठानी होगी की इस बोर्ड का अध्यक्ष उदयपुर का कोई वैश्यजन बने।
आर्थिक रूप से पिछडे जोडो का करायेंगे सामूहिक विवाह
वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने कहा कि वैश्य जन हजारों लाखों का चंदा और सहयोग हर साल विभिन्न आयोजनों मे देता है और अब महासम्मेलन एक बेदह पूनीत कार्य करने जा रहा है जिसमे पिछड़े और आर्थिक रूप से असक्षम लोगो का नि:शुल्क सामूहिक विवाह करवाया जायेगा। नाहर ने वैश्य समाज की महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के आहवान पर वैश्य समाज मे पनप रही प्री-वेडिग़ की नई कूरूति पर रोक लगानी होगी इसके साथ ही घरों मे शादी के दौरान महिलाओं को नृत्य सीखाने के लिए आने वाले डांस कोरियोग्राफर्स भी घर की बहू बेटियों पर बुरी नजर नही डाले इसके लिए भी सोचना होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ फैडरेशन के संस्थापक स्व. रामदास अग्रवाल की तस्वीर पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस दौरान महामंत्री के.एम. जिंदल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज तोषनीवाल, महिला प्रकोष्ठ संयोजक पिंकी माण्डावत, सुभाष खण्डेलवाल, सहित महिला एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।