वाल्मिकी युवक-युवतियों का परिचय, 45 मेधावियों का सम्मान


वाल्मिकी युवक-युवतियों का परिचय, 45 मेधावियों का सम्मान

अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा की जिला शाखा के तत्वावधान में वाल्मिकी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं समाज की 45 प्रतिभाओं का रविवार को भंडारी दर्शक मंडप में सम्मान किया गया।

 

अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा की जिला शाखा के तत्वावधान में वाल्मिकी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं समाज की 45 प्रतिभाओं का रविवार को भंडारी दर्शक मंडप में सम्मान किया गया।

जिला महासचिव दीपक प्रजापत ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ भगवान महर्षि वाल्मिकी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर भीम वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल कलोचिया ने की। विशेष अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुरुदयाल सिंह विश्रार एवं विनोद मल्होत्रा, डॉ. कुमुदनी चांवरिया एवं पुष्कर चौहान, अशोक गहलोत, हजारीलाल माचाल, रामप्रताप के आतिथ्य में समारोह सम्पन्न हुआ।

समारोह में अजा आयोग के उपाध्यक्ष देवबाला राठौड़ का महासभा द्वारा सम्मान किया गया। आयोग के दिवंगत उपाध्यक्ष दिनेश तरवाड़ी को मरणोपरान्त मेवाड़ वाल्मिकी समाज रत्न से नवाजा गया।

समारोह में 121 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। वर्ष 2012-13 में 50 प्रतिशत से 10वीं, 12वीं एवं उच्च शिक्षा में अंक लाने वाले समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समाज के प्रतिभागियों का भी बहुमान किया गया।

समारोह में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़, चित्तौडग़ढ़, सिरोही, कोटा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर तथा मध्यप्रदेश क्षेत्र के युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया। समारोह में राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ के सम्भागीय अध्यक्ष मुरलीमनोहर बंधु ने भी कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में जो अपव्यय हो रहा है उस पर अंकुश लगेगा। महासभा के अध्यक्ष लालचंद राठौड़ ने शब्दों द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन आरती टांक एवं सतीश टांक ने किया, जबकि धन्यवाद महासचिव दीपकप्रताप चांवरिया ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags