वाल्मीकि युवा मंच द्वारा 15 अगस्त को किये जाने वाले समाज के द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर पेम्पलेट विमोचन का कार्यक्रम नगर निगम स्थित मजदूर कल्याण केन्द्र कार्यालय पर आयोजित किया गया। मंच द्वारा शिक्षा और खेल जगत मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली वाल्मिीकी समाज की प्रतिभाओं का द्वितीय सम्मान समारोह आगामी 15 अगस्त को किया जाएगा।
युवा मंच के अध्यक्ष कृष्णा लोहरा ने बताया कि मंच के युवा साथियों द्वारा समाज की सभी कॉलोनीयों मे अपने- अपने स्तर पर लोगो को पेम्पलेट के माध्यम से जानकारी पहुचाई जाएगी। सम्मान समारोह मे वर्ष 2016 – 17 मे कक्षा 5वीं से 8वीं तक 75 प्रतिशत अंक लाने वाले, 10वीं व 12वीं मे प्रथम आने वाले, बी.ए., एम.ए., बी.एस.सी., बी.बी.एम.,एमकॉम, एमएसी नर्सिंग, एमबीबीएस, बीटेक, बी.एस.टी.सी., पीटीआई, एम.टेक, पीएचडी, बी.एड. आदि मे अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
उपाध्यक्ष रवि राठौर ने बताया कि समाज के ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्होंने किसी भी खेल में राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर एवं विश्वविद्यालय स्तर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उन्हे भी सम्मानित किया जायेगा। सम्मान हेतू आवेदन करने के लिए अंतिम तारिख 10 अगस्त रखी गई है।
पेम्पलेट विमोचन के दौरान बेठक कुंदन खोखावत, कपिल राठोड, हरिश सोनवाल, राजकुमार राठोड दीपक कन्डारा, अमित चौहान, सोनू गुस्सर, महेश गोयर सहित कई पदाधिकारी और युवा मंच के सदस्य उपस्थित थे।