geetanjali-udaipurtimes

युवक की हत्या के बाद वाल्मीकि समाज का धरना प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियो की मांगो पर सहमति के बाद धरने की समाप्ति  
 | 

उदयपुर 20 दिसंबर 2025। शहर में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब 21 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में परिजन और समाज के लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी देने की मांग की। यह प्रदर्शन सूरजपोल थाना क्षेत्र में कार से जानबूझकर टक्कर मारकर युवक की हत्या किए जाने के मामले को लेकर किया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे बालिचा क्षेत्र में हुई। आरव कल्याणा (खोखर) और उसका दोस्त हिमांशु तीन युवकों से किसी बात को लेकर उलझ गए थे। विवाद के बाद आरोपियों ने कार से दोनों का पीछा किया और खांजीपीर इलाके में गुलाब बाग रोड के पास उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरव के सिर में गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई, जबकि हिमांशु को गंभीर हालत में एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग मृतक के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों से रैली निकालते हुए दिल्ली गेट चौराहे पर यातायात जाम किया और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिजनों ने मांगें पूरी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया।

स्थिति को देखते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

वाल्मीकि समाज और सर्व समाज के प्रदर्शनकारियो ने मृतक के समर्थन में नारे लगाते हुए एमबी अस्पताल की मोर्चरी से चेतक, स्वप्नलोक, हाथीपोल, दिल्लीगेट  होते हुए कलेक्ट्री तक जुलुस निकाला। कलेक्ट्री में प्रदर्शनकारियो ने मृतक के परिवार को मुआवज़ा देने, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और आरोपियों पर बुलडोज़र कार्यवाही की मांग की। 

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और नगर निगम के पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी की मौजुदगी में प्रशासन और प्रदर्शनकारियो के बीच समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियो ने धरना समाप्त कर दिया। 

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया की प्रदर्शनकारियो की मांगो पपर सहमति बन गई है।  मुआवज़े पर भी सहमति बन गई हालाँकि कितना मुआवज़ा दिया गया यह उन्होंने नहीं बताया वहीँ मृतक के परिवार इ एक सदस्य को संविदा पर नौकरी की मांग भी मान ली गई है।  वही आरोपियों पर कठिन कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया। 

मामले में पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि शुरुआत में मामले को सड़क दुर्घटना माना गया था। उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना लग रही थी, लेकिन जब हिमांशु को होश आया और उसने बयान दिया, तब सामने आया कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से स्कूटी को टक्कर मारी थी।”

एसपी गोयल ने आगे कहा, “बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सोहेल उर्फ टन्नी, सोहेल और मोहसिन के रूप में हुई है। तीनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई है।”

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

#UdaipurNews #RajasthanNews #UdaipurCrime #UdaipurProtest #SurajpolPolice #MBHospital #ValmikiSamaj #UdaipurCity #RajasthanCrime #UdaipurToday #DelhiGateUdaipur #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal