खेत में सोते अधेड़ की बर्बरता से की हत्या
शहर से कुछ ही दूरी स्थित नया घर, सविना के मेलडी माता मन्दिर के पास पिछली रात अज्ञात हत्यारों ने खेतो की रखवाली कर रहे एक अधेड़ की सर काट के हत्या कर दी, आश्चर्य जनक बात यह है की मृतक के सिर अब तक नहीं मिला है।
शहर से कुछ ही दूरी स्थित नया घर, सविना के मेलडी माता मन्दिर के पास पिछली रात अज्ञात हत्यारों ने खेतो की रखवाली कर रहे एक अधेड़ की सर काट के हत्या कर दी, आश्चर्य जनक बात यह है की मृतक के सिर अब तक नहीं मिला है।
सुबह एक बच्चे ने सविना निवासी हीरालाल (55) की बिना सिर कटी लाश देख परिजनों को सूचित किया, हत्या की खबर पूरे गाँव में आग की तरह फ़ैल गई, ग्रामीणों ने तुरंत गोवर्धन विलास पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार नया घर, सविना निवासी 55 वर्षीय हीरालाल पुत्र वेणीराम गमेती की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस को मौके पर हीरालाल की सिर कटी लाश मिली पर सिर बरामद नही हुआ जिसे ढूढने के लिए पुलिस व ग्रामीण जुटे गए।
पुलिस ने बताया कि हीरालाल नानखा गाँव के एक डांगी परिवार के खेतो की रखवाली करता था।
हिरालाल के पुत्र मुकेश ने बताया कि कल रात 9 बजे वह अपने पिता को खाना देकर गया था। उसके बाद आज सुबह कन्हैयालाल (16) किसी काम से खेत पर गया तो हीरालाल की सिर कटी लाश देख कर गबरा गया और परिजनों को सूचित किया। मुकेश ने यह भी बताया कि उसके पिता का किसी से विवाद व दुश्मनी नही थी.
हत्या की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस उप निरक्षक हरिप्रसाद शर्मा, ग्रामीण एस.पी अता-उर्र-रहमान, एस.पी मुख्यालय कालूराम रावत व बड़ी सख्या पुलिस के जवान मौजूद थे।
पुलिस ने हीरालाल का शव मोर्चरी में रखवा दिया हैं तथा सुराग ढूढने में जुट चुकी हैं.
जानकारी हैं की हीरालाल कुछ दिन पहले आत्म हत्या करने वाले भीमराज गमेती का रिश्तेदार हैं। और पुलिस भी इस हत्या को संदेह की नज़र से देख रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal