वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय द्वारा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह
‘दूरस्थ शिक्षा में बहुआयामी विकासोन्मुख वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय, मुझे गर्व है कि मैं इस विश्वविधालय का छात्र हूं’ - प्रोफेसर सारंगदेवोत, कुलपति, जनार्दन राय नागर राजस्थान विधापीठ विश्वविधालय, उदयपुर ने, यह वक्तव्य वर्धमान महावीर खुला
‘दूरस्थ शिक्षा में बहुआयामी विकासोन्मुख वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय, मुझे गर्व है कि मैं इस विश्वविधालय का छात्र हूं’ – प्रोफेसर सारंगदेवोत, कुलपति, जनार्दन राय नागर राजस्थान विधापीठ विश्वविधालय, उदयपुर ने, यह वक्तव्य वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय के आमुखीकरण व प्रतिभावान छात्रों के सम्मान समारोह में दिया।
शिक्षा के क्षेत्र में इस विश्वविधालय की नीतियों, छात्र हित से जुडी हुई सेवाओं को सराहनीय बताया ।वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय की आमुखीकरण सभा का आयोजन दूरस्थ शिक्षा में एक नई शुरूआत बताई।
आमुखीकरण सभा एवं स्वर्णपदक प्राप्त करने वाले विधार्थीयों के सम्मान समारोह के इस कायक्रम में क्षेत्रीय निदेशिका डॉ. रश्मि बोहरा ने विश्वविधालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों, विश्वविधालय में अध्ययन हेतु छात्रों के लिए लचीले नियमों, आकादमीक कलेण्डर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्वविधालय के शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी योगदान और अन्य क्रियाकलापों जैसे प्रतिभावान विधार्थीयों को पुरस्कृत करने, नौकरी हेतु प्लेसमेन्ट केम्प, समस्या समाधान शिविर इत्यादि के बारे में बताया।
विश्वविधालय के नये रोजगारान्मुखी पाठ्यक्रमों जैसे आयुर्वेद, नेचरोपथी में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, विज्ञान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमएससी), एमएड के बारे में भी विशेष जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष में विश्वविधालय द्वारा उदयपुर संभाग में 8 अध्ययन केन्द्रों से बढा कर अब 44 अध्ययन केन्द्र बना दिये हैं इस प्रकार संभाग में कुल 36 नये अध्ययन केन्द्र खेाले गये हैं, इससे दूरदराज के आदिवासी छात्रों को उनके ही क्षेत्रों में उनके गांवों के नजदिक आगे पढने की लिए सुविधाएं मिल सकी है।
अपने प्रतिवेदन में डॉ. बोहरा ने कहा कि उन्नती और विकास का स्वप्न शिक्षा के बिना पूरा नहीं हो सकता और यह शिक्षा ‘न दूरी न मजबूरी शिक्षा होगी पूरी’ आव्हान के साथ विधार्थीयों को उसके द्वार पर उपलब्ध हो इसी उद्धेश्य को संजो कर वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय शिक्षा में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है।
विश्वविधालय ने अपने छात्रों की जिज्ञासाओं और जरूरतों को ध्यान में रख कर सत्र जनवरी 2014 के लिए पूरे क्षेत्रीय स्तर पर आमुखीकरण सभा का आयोजन किया।
इस सभा में दूरदराज से संभागस्तर के लगभग 200 विधार्थीयों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक भरत मेहता ने कहा कि शिक्षा के व्यावसायीकरण के इस चुनौतिपूर्ण समय में भी खुला विश्वविधालय गुणवत्ता और प्रसार की दृष्टि से उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और इसी वजह से यह छात्रो के लिए विश्वसनीय है, वह बिना किसी डर व आशंका से इसमें प्रवेश ले सकता है।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुई। विश्वेश्वर्या कम्यूनिटी कोलेज, सक्सेज पोईन्ट,स्कॉलर एरिना, मातेश्वरी टीटी कोलेज इत्यादि अध्ययन केन्द्रों के सौजन्य से आयोजित इस आमुखीकरण सभा में लोकेश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम का संचालन अनिता भानावत ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal