उदयपुर लेक फेस्टिवल में वन विभाग की विभिन्न गतिविधियां
उदयपुर लेक फेस्टिवल 2016 के तहत् वन विभाग उदयपुर द्वारा भी प्रकृति प्रेमियों एवं ईको पर्यटकों के लिए दिनांक 18 नवम्बर से 20 नवंबर तक विभिन्न आयोजन होंगे।
उदयपुर लेक फेस्टिवल 2016 के तहत् वन विभाग उदयपुर द्वारा भी प्रकृति प्रेमियों एवं ईको पर्यटकों के लिए दिनांक 18 नवम्बर से 20 नवंबर तक विभिन्न आयोजन होंगे।
उप वन संरक्षक (वन्य जीव) टी. मेाहनराज ने बताया कि तीन दिनों में उदयपुर के आस-पास स्थित ईको पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इनमें प्रथम पारी पैकेज में सज्जनगढ़ पैलेस, जैविक उद्यान सज्जनगढ, बडी झील, मेवाड़ जैव विविधता पार्क तथा द्वितीय पारी पैकेज में बाघदरा नेचर पार्क, जंगल सफारी, जैविक उद्यान सज्जनगढ़, सज्जनगढ पैलेस का भ्रमण कराया जाएगा। प्रत्येक पैकेज की लागत 300 प्रति व्यक्ति होगी जिसमें परिवहन, अल्पाहार, प्रवेश शुल्क शामिल है। इसकी बुकिंग सज्जनगढ़ गेट पर स्थित उपवन संरक्षक वन्यजीव कार्यालय में की जा रही है।
इसी कड़ी में 18 नवम्बर को रानी रोड उदयपुर पर स्थित संजय गार्डन पर प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक बर्ड वाचिंग तथा प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक वन्यजीव क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी। 19 नवम्बर को बर्ड वाचिंग के लिए मेनार लेक का फील्ड भ्रमण करवाया जाएगा जिसके लिए एक 25 सीटर बस प्रातः 6 बजे चेटक सर्किल स्थित मोहता पार्क से प्रस्थान करेगी। इस फील्ड भ्रमण में इच्छुक पक्षी प्रेमी रजिस्ट्रेशन के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी सुजान सिंह सोनी (मोबाइल 9462889971) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal