बसन्त पंचमी पर हुए विविध रंगारंग कार्यक्रम
बसंत पंचमी पर शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजत किये गए। कहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही तो कहीं पर नृत्य प्रतियोगिताए तो कहीं कहीं पर माँ सरस्वती का हवन कहीं विचित्र वेशभूषा के कार्यक्रम आयोजित किये गए।
बसंत पंचमी पर शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजत किये गए। कहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही तो कहीं पर नृत्य प्रतियोगिताए तो कहीं कहीं पर माँ सरस्वती का हवन कहीं विचित्र वेशभूषा के कार्यक्रम आयोजित किये गए। माहेश्वरी महिला गौरव एवं जिला महिला संगठन द्वारा आज बसन्त पंचमी के अवसर पर हिरणमगरी से. 4 स्थित पाॅल हेनी चिल्ड्रन स्कूल में रंगारग कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
संगठन की सचिव आशा नरानीवाल ने बताया कि इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता में भूमिका, विचित्र वेशभूषा में वंशिका तथा कविता पाठ में शिवम प्रथम रहे। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर संरक्षिका कौशल्या गट्टानी,कविता बल्दवा, अध्यक्ष सरिता न्याती, रीमा सोमानी, मंजू गांधी, प्राची पण्डवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्याएं मौजूद थी। प्रारम्भ में स्कूल की निदेशिका अलका माहेश्वरी द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
माँ सरस्वती का हवन कर मनाई बसन्त पंचमी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनावली प.स. सायरा में बसंत पंचमी का उत्सव अनूठे अंदाज में मनाया गया। प्रधानाचार्य जयेश ओझा ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बने माँ सरस्वती के मंदिर में प. मुरलीधर पालीवाल ने माँ सरस्वती का हवन किया। स्कूल के स्टाफ ओर बच्चो ने भी प. मुरलीधर पालीवाल द्वारा हवन पूजन के मंत्रों का अनुसरण करते हुए हवन में आहुतियां दी और माँ सरस्वती से ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की। प्राचार्य ओझा ने बताया कि सरपंच बालसिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने सपत्निक हवन में भाग लिया । इस मोके पर गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, ओर बच्चो को संस्कारो की सीख देने के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई इस पहल पर स्टाफ को बधाई दी। हवन के बाद सभी बच्चो को प्रसाद स्वरूप भोजन भी करवाया गया।
स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान द्वारा एस. एस. कालेज आॅफ एज्यूकेशन में उदयपुर में माघ शुक्ल पंचमी के पावन पर्व पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. वत्सला पाड़लिया ने की।
महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णेश कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में अधिकतम पीत वस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राध्यापिकाओं एवं प्राध्यापकगणों द्वारा भाग लिया गया। बालिकाओं में प्रथम चार्मी व्यास द्वितीय तुलिका वशिष्ठ एवं तृतीय कल्पना अग्रवाल रही। छात्राध्यापिका विनीता मनोहरिया द्वारा माँ शारदे का वन्दन करते हुए मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. वत्सला पाड़लिया ने बसन्त पंचमी पर्व के शिक्षा जगत में महत्व पर प्रकाश डाला एवं जीवन के विविध आयामों में पीले रंग महत्ता बताई। कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका चीर्मी व्यास एवं तुलिका वशिष्ठ द्वारा किया गया।
विद्यालय में बसंतोत्सव का हुआ आयोजन
दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वाधान में ’’बसंतोत्सव’’का आयोजन किया गया। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती मोनिका सिघटवाड़िया एवं प्रधानाचार्या डाॅ मधु योगी ने माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती शमशाद बैगम ने बच्चों को बसंतंपचमी के महत्व के बारें मे बताया तथा नए बच्चों के प्रवेशोत्सव में माता-पिता ने उत्साह से बंसत पंचमी के शुभ मुहर्त पर बच्चों को विधि-विधान से पूजा करवाकर बच्चों के विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पूरी की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal