अगव्राल समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


अगव्राल समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

श्री अग्रवाल वैष्णव पंचायत समाज द्वारा श्री अग्रेसन जयंती महोतसव के तहत आज सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में लहरिया उत्सव, केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, रंग भरो, पेपर फ्लावर, मेमोरी गेम, फ्लावर पाॅट सजाना, पोटली पर्स बनाना, नेल आर्ट, फ्रूट कटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें युवतियों बच्चों एवं पुरूषों व महिलाओं ने भाग लिया।

 

अगव्राल समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

श्री अग्रवाल वैष्णव पंचायत समाज द्वारा श्री अग्रेसन जयंती महोतसव के तहत आज सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में लहरिया उत्सव, केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, रंग भरो, पेपर फ्लावर, मेमोरी गेम, फ्लावर पाॅट सजाना, पोटली पर्स बनाना, नेल आर्ट, फ्रूट कटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें युवतियों बच्चों एवं पुरूषों व महिलाओं ने भाग लिया।

दिनेश बंसल ने बताया कि लहरिया उत्सव में विवाहित महिला वर्ग में कविता मारवाड़ी प्रथम, पूनम बंसल द्वितीय, सुनीता बसंल तृतीय, अविवाहित महिला वर्ग में सुहानी प्रथम, निधि द्वितीय, मिताली तृतीय, टोपी गेम में सुषमा गर्ग प्रथम, अनिता द्वितीय, रंग भरो प्रतियोगिता में 8 वर्ष तक के वर्ग में यशस्वी प्रथम, प्रियांष द्वितीय, मेमोरी गेम में मलय अग्रवाल प्रथम, ऋषि अग्रवाल द्वितीय, ओवि तृतीय, नेल आर्ट प्रतियोगिता में एकता अग्रवाल प्रथम, शिवानी अग्रवाल द्वितीय रही।

Click here to Download the UT App

उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में दीपक बंसल, सुनील अग्रवाल, दीपक गुप्ता, आशा मोदी, आशा बंसल, चेतना अग्रवाल, सुमन बंसल, तृप्ति सिंघल, विद्या सिंघल, दीपा मेड़तिया, शीनू मारवाड़ी, मंजू सिंहल, रंजना, सोनम मेड़तिया, दमयन्ति अग्रवाल, पूनम बंसल, उमा बंसल, मधु गोयल, शिल्पी अग्रवाल, रेखा सिंहल, चन्दा मारवाड़ी, सुनीता बंसल, मन्दाकिनी गर्ग, सुमन मेड़तिया, प्रमिला अग्रवाल, ममता गोयल, मोनिका बंसल, पुष्पा तायल, अंजू मेड़तिया, आशा अग्रवाल, कान्ता मोदी, नीलिमा मेड़तिया व लता मित्तल का सहयोग रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal