मोहर्रम पर्व पर विभिन्न विभाग करेंगे आवश्यक व्यवस्था


मोहर्रम पर्व पर विभिन्न विभाग करेंगे आवश्यक व्यवस्था

उदयपुर शहर में नवम्बर माह में आयोजित होने वाले पर्वो में 3 नवम्बर को शहादत की रात (छ$डी मिलन) व 4 नवम्बर को मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिये निकाले जायेंगे।

 

उदयपुर शहर में नवम्बर माह में आयोजित होने वाले पर्वो में 3 नवम्बर को शहादत की रात (छडी मिलन) व 4 नवम्बर को मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा  ताजिये निकाले जायेंगे।

प्रशासन ने केबल टीवी मालिकों, डेन मेवा$ड एवं इन्टरनेट सेवा रिलायंस व वोडाफोन, एयरटेल, एमटीएस आदि कम्पनियों को ताजिये रूट के रास्ते में पडने वाले केबल्स को समय से पूर्व हटाने के आदेश दिये है। आदेश की अवहेलना करने वाले केबल आपरेटरों एवं इन्टरनेट प्रदाता कम्पनियों को प्रशासन ने केबल काटने की चेतावनी दी है।

प्रशासन ने केबल की लटकती तारों द्वारा ताजिये के जुलूस में व्यवधान उत्पन्न न होने के लिए यह आदेश जारी किये है। क्योकि इस कार्यक्रम में आमजन काफी संख्या में शिरकत करेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर्स दल मय एम्बुलेंस तीन टीमें विभिन्न पारियों में तैनात करेगा। इसके अतिरिक्त 24 घण्टे 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। अति. जिला कलक्टर (शहर) मो.यासीन पठान ने मोहर्रम पर्व पर जगदीश चौक, लाल घाट पर बेरिकेटिंग करने, विद्युत एवं जनरेटर व्यवस्था सही रखने, नावों एवं गोताखोरों, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस आदि समय पर तैनात करने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये।

अति. जिला कलक्टर ने प्रत्येक वर्ष की तरह शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की एवं कहा कि ताजिये के मालिक अपने-अपने क्षेत्रों में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन की ओर से तैनात सभी कर्मचारी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर संबंधित थानाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं मुस्लिम संप्रदाय के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags