मतदाता जागरूकता के लिए विविध आयोजन
जिले में चल रहे युवा पंजीकरण महोत्सव हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड द्वारा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि कार्यक्रम में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के सचिव महेन्द्र औदिच्य, कमीश्नर लेफ्टिनेन्ट प्रेम शंकर श्रीमाली ने 250 स्काउट- गाइड्स को फार्म संख्या 6 के बारे में बताते हुए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया की जानकारी दी एवं शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण अधिकारी दुर्गा औदिच्य तथा श्वेता राम डोडिया,सहायक कमीश्नर प्रदीप मेघवाल आदि मौजूद थे।
जिले में चल रहे युवा पंजीकरण महोत्सव हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड द्वारा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि कार्यक्रम में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के सचिव महेन्द्र औदिच्य, कमीश्नर लेफ्टिनेन्ट प्रेम शंकर श्रीमाली ने 250 स्काउट- गाइड्स को फार्म संख्या 6 के बारे में बताते हुए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया की जानकारी दी एवं शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण अधिकारी दुर्गा औदिच्य तथा श्वेता राम डोडिया,सहायक कमीश्नर प्रदीप मेघवाल आदि मौजूद थे।
इसी श्रृंखला में आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयेाजित की गई। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिन्सीपल डॉ. ए.के. वर्मा के नेतृत्व में एम.बी.बी.एस. अध्ययनरत् विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाया गया एवं इसके साथ ही पात्र विद्यार्थियों के हाथो-हाथ फार्म संख्या 6 भरवाए गए।
इस अवसर पर विशेष तौर से युवा भावी चिकित्सकों ने 18-19 वर्ग आयु के युवाओं ने मतदाता पंजीकरण करने के साथ-साथ महाराणा भूपाल चिकित्सालय में आने वाले 18-19वर्ष के मरीजों को भी मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की शपथ लेकर संकल्प जताया। एम.बी.बी.एस. विद्यार्थी कपिल जैन, सौरभ जांगिड, सवरिद्धि वाधवा, मोहित गुप्ता तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा प्रकाश, डॉ. घनश्याम गुप्ता, डॉ. प्रवीण ओझा, डॉ. अंजली, डॉ. नेहा उपस्थित थे। कॉलेज के मुख्य द्वार पर युवाओं ने पंजीकरण हेतु शपथ ग्रहण की।
द स्कोलर ऐरिना सीनियर सैकण्डरी स्कूल, आर.के.पूरम में भी युवा महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। शिक्षकों एवं निदेशक डॉ. लोकेश जैन की उपस्थिति में करीबन 200 छात्र-छात्राओं को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देकर 18-19 आयु वर्ग के परिजनों को युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत मतदाता में नाम जुड़वाने की शपथ दिलवाई गई। साथ ही फार्म संख्या 6 भर कर लाने के निर्देश भी दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी. बुनकर के अनुसार 18 से 19 आयु वर्ग में 1620 फार्म पंजीकृत हुए। अन्य आयु वर्ग में 1906 फार्म पंजीकृत हुए एवं अभियान में शहरीय क्षैत्र के अंर्तर्गत अब तक 8748 फार्म पंजीकृत हुए। श्री बुनकर ने क्षेत्र के समस्त बीएलओ को डोर-टू-डोर सघन सम्पर्क कर 18-19 आयु वर्ग के युवाओं के फार्म का पंजीकरण कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को गम्भीरता से सम्पादित करने के निर्देश प्रदान किए।
उदयपुर शहर निर्वाचन अनुभाग के दौलत सिंह कुमावत ने बताया कि युवाओं के पंजीकरण हेतु संत तरेसा सी. से. स्कूल एवं सामाजिक एवं मानविकी आर्टस कॉलेज में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ओ.पी. बुनकर की उपस्थिति में कॉलेज के विद्यार्थियों के फार्म संख्या 6 भरने के लिए स्टॉल लगा कर पंजीकरण किया गया। 22 एवं 23 फरवरी को मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार परिसर में जिला प्रशासन द्वारा युवा पंजीकरण हेतु स्टॉल लगाया जाएगा जो प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 18-19 आयु वर्ग युवाओं का पंजीकरण करेंगे। इस हेतु विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपने साथ अपना पासपोट साईज फोटो, आयु प्रमाण पत्र तथा मूल निवास पत्र की फोटो कॉपी अथवा आधार कार्ड साथ लेकर आवे जिससे हाथो-हाथ पंजीकरण स्थल पर पंजीकरण किया जा सकेगा। इस आयु वर्ग में विश्वविद्यालय के अलावा अन्य समीपवर्ती क्षैत्र के युवा भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
इसके लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम सिटी) ओ.पी.बुनकर ने मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को उनके अधीनस्थ महाविद्यालयों के 18-19 वर्ष के विद्याथिर्यों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए है।
जिले में जारी युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत श्री बुनकर ने पत्र लिखकर दोनो विश्वविद्यालय एवं उनके अधीनस्त महाविद्यालयों में मतदान हेतु योग्य विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विशेष कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश दिए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal