विद्यापीठ में हिन्दी दिवस पर विभिन्न आयोजन
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को हिन्दी सप्ताह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायतन युनिट डबोक के अधिष्ठाता ने करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी अस्मिता है।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को हिन्दी सप्ताह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायतन युनिट डबोक के अधिष्ठाता ने करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी अस्मिता है।
उन्होने कहा कि किसी भी राष्ट्र का गौरव उसकी राष्ट्र भाषा से जुड़ा होता है। राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए राष्ट्र भाषा की महत्ती आवश्यकता है। समारोह की अध्क्षता प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने की। इस अवसर पर डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. ललित चौधरी ने हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए छात्रओं को वचनबद्ध किया।
इस अवसर पर वाद विवाद, आशुभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। समारोह का संचालन डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव ने किया जबकि धन्यवाद महाविद्यालय की छात्रा हीना कुमारी व सरिता कुमारी ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal