सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विभिन्न आयोजन
28वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा विषय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन आलोक सीनियर सैकेण्डरी स्कुूल, हिरण मगरी, सेक्टर 11, उ
28वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा विषय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन आलोक सीनियर सैकेण्डरी स्कुूल, हिरण मगरी, सेक्टर 11, उदयपुर में किया गया। इस गोष्ठी में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के सुत्रधार रचनाकार कवि इकबाल हुसैन इकबाल के साथ नामी कवियों ने शिरकत की। मीरा गर्ल्स कॉलेज की स्वयं सेविकाओं द्वारा शगुफ्ता बानो, नौरीन खान, निशात अत्तारी, मिनाक्षी रावल, नेहल शुक्ला एवं डिम्पल की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आधारित जीवंत नाट्य प्रस्तुति दी जिसके द्वारा बताया गया कि किस तरह आज की युवा पीढ़ी हादसों का शिकार हो रही है, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट को अपनी शान के खिलाफ समझना, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करना।
कार्यक्रम में सडक सुरक्षा आधारित लघु फिल्म ‘चलो सम्भल कर रहो सम्भल कर’ का प्रर्दशन किया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री मन्नालाल रावत, अति. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, श्री पी.एल. बामनिया, जिला परिवहन अधिकारी श्री ललित चौधरी, आलोक संस्थान के निर्देशक श्री प्रदीप कुमावत एवं प्राचार्य श्री शशांक टांक मौजूद रहें।
सरकारी एवं बाल वाहिनी ड्राईवर्स की सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन: आई.डी.टी.आर. रेलमगरा के प्राचार्य श्री संजय गौतम द्वारा सामुदायिक भवन, पुलिस लाईन में दिनांक 04.02.2016 को सुबह 9:30 बजे सरकारी विभागों के ड्राईवरों के लिए तथा दोपहर 2:30 बजे बाल वाहिनी चालकों के लिए सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
आधार फाउण्डेशन द्वारा 1500 पोस्ट कार्ड सड़क सुरक्षा पर अपने पडौसी, परिचितों एवं महिलाओं ने अपने पति को पोस्ट कार्ड लिखे गये जिसमें वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करने, बिना हेलमेट के एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाने के संदेश लिखे गये। अति. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री पी.एल. बामनिया बताया अभी तक 6000 पोस्ट कार्डाें की छंटनी का कार्य पूर्ण किया गया जिसमें से 27 श्रेष्ठ संदेशो का चयन किया जा रहा है। साथ ही व्हाट्स अप्प एस.एम.एस. भेजने का आमजन का काफी उत्साह दिख रहा हैं जिसमें अभी तक 55 सन्देश प्राप्त हो चुके है। यह एस.एम.एस. प्रतियोगिता रविवार दोपहर तक जारी रहेगी जो भी आमजन इस में भाग लेना चाहे तो सम्पर्क कर सकते है।
स्काउट गाईड एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा 1000 दुपहिया वाहनों पर सही ढंग से वाहन पार्किंग करने एवं पंजीयन नवीनीकरण हेतु नोटिस चस्पा किये गये। परिवहन विभाग एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में किसान भवन में सड़क सुरक्षा पर टॉक रखी गई जिसमें उदयुपर जिले के ग्राम पंचायत के नेहरु युवा केंद्र के सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों को रोड एक्सीडेंट होने के कारणों के बारे में एवं उन्हें रोकने के उपायों के बारे में बताया गया। आगे सोसायटी केंद्र के साथ मिलकर गांवों में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगा।
आर एन टी मेडिकल कॉलेज के डॉ. शेखर व डॉ. संदीप ने जीवन रक्षक प्रणाली के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ट्रेफिक के सीआई श्री नेत्रपाल सिंह थे। नेत्रपाल जी ने ऑटो चालको को उनकी जिम्मेदारियों के बारे मे बताया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ भी बातचीत कर उनके सवालों के जवाब दिये। सोसायटी की निशा बग्गा ने बच्चों को स्वयं के साथ साथ माता पिता को भी नियम मनवाने के लिए कहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal