गांधी जयन्ती पर शहर में हुए विविध आयोजन


गांधी जयन्ती पर शहर में हुए विविध आयोजन

गांधी जयंती की 150वीं वर्षगांठ पर शहर भर में विविध आयोजन हुए। जिला मुख्यालय पर गुलाबबाग में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्पार्पण किया एवं गांधीजी के आदर्शों पर चलने एवं उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। जिसमें नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल व चांदमल वर्मा, जिला परिषद के एसीईओ मुकेश कलाल, मुख्य वन संरक्षक आईपीएस मथारू, उप वन संरक्षक ओ.पी.शर्मा व आर.के.जैन, सामाजिक न्याय अधिकारिता उपनिदेशक गिरीश भटनागर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद थे।

The post

 

गांधी जयन्ती पर शहर में हुए विविध आयोजन

गांधी जयंती की 150वीं वर्षगांठ पर शहर भर में विविध आयोजन हुए। जिला मुख्यालय पर गुलाबबाग में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्पार्पण किया एवं गांधीजी के आदर्शों पर चलने एवं उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। जिसमें नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल व चांदमल वर्मा, जिला परिषद के एसीईओ मुकेश कलाल, मुख्य वन संरक्षक आईपीएस मथारू, उप वन संरक्षक ओ.पी.शर्मा व आर.के.जैन, सामाजिक न्याय अधिकारिता उपनिदेशक गिरीश भटनागर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद थे।

इस अवसर पर सीओ स्काउट रेखा शर्मा के नेतृत्व स्काउट गाइड्स एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के बालगृहों के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न धर्मों की प्रार्थना प्रस्तुत की। इसके साथ ही विभिन्न विभागों, कार्यालयों, उपखण्ड एवं तहसील स्तर पर, वि़द्यालयों-महाविद्यालयों, संस्थाओं आदि स्थानों पर महात्मा गांधी को याद किया गया।

Click here to Download the UdaipurTimes App

स्वच्छता अभियान के तहत हुआ श्रमदान

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिले भर में स्वच्छता अभियान के तहत विविध स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिला परिषद की ओर से शहर के सापेटिया में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला परिषद सीईओ कमर चैधरी, एसीईओ मुकेश कलाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। विभिन्न स्थानों पर श्रमदान के साथ पौधारोपण भी किया गया।

जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता

गांधी जयन्ती पर शहर में हुए विविध आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर जिला प्रशासन उदयपुर की ओर से विद्यालयी छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय पेन्टिंग प्रतियोगिता फतहसागर की पाल पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय “गांधी जी और स्वच्छता“ रखा गया।

शास्त्रीजी को भी किया याद

गांधी जयन्ती के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में गृहमंत्री कटारिया ने शास्त्री सर्कल पर स्थित शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण, आमजन आदि ने भी उनकी प्रतिमा के समक्ष नमन कर उनका स्मरण किया।

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एमजी में स्वैच्छिक रक्तदान एवं अन्य आयोजन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 129 रजिस्ट्रेशन के साथ 34 युनिट रक्तदान हुआ। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की व्याख्याता डाॅ. शिबा हैदर ने सर्वप्रथम रक्तदान पर शिविर का शुभारम्भ किया। डाॅ. इन्दु शर्मा, डाॅ. कुलदीप गौड़, डाॅ. मुकेश व्यास आदि व्याख्याताओं ने भी इसी क्रम में रक्तदान किया। सम्पूर्ण शिविर का कार्य सम्पादन प्राचार्य डाॅ. ऋतु मथारु के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रभारी डाॅ. मीना बया, सह प्रभारी, डाॅ. सुनीता शर्मा एवं सदस्य डाॅ. श्याम सुन्दर कुमावत, डाॅ. अंजना गौतम, डाॅ. कुलदीप फड़िया, डाॅ. शिप्रा लवानिया ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।

गांधी जयन्ती पर शहर में हुए विविध आयोजन

आर.एन.टी. मेडीकल काॅलेज से डाॅ. प्रेरणा धाकड़, डाॅ. दीक्षा , डाॅ. श्रुति, डाॅ. उषा एवं भुवाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डाॅ. मितुषी टांक ने शिविर में अपना पूर्ण सहयोग दिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में डाॅ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय वल्लभ नगर, महाराणा संस्कृत महाविद्यालय, गुरुनानक महाविद्यालय, राजस्थान महिला महाविद्यालय आदि ने अपनी सहभागीता निभाई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में रैली आयोजित की गई। प्राचार्य डाॅ. मथारू ने स्वच्छता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं आमजन को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।। रैली में छात्राओं नें स्वच्छता, रक्तदान एवं अखण्ड भारत का संदेश दिया। रैली में डाॅ. विनिता कोठारी, डाॅ. संगीता माहेश्वरी, डाॅ. शकुन्तला खमेसरा, डाॅ. शशी सांचीहर, डाॅ. इन्दुबाला सोनी एवं डाॅ. वन्दना मेघवाल आदि ने भाग लिया। महाविद्यालय के आई.टी. विभाग द्वारा रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस दिवस पर आयोजित सम्पूर्ण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सुविधा एवं परीक्षण समिति, रेंजरिंग, रेड रिबन क्लब के सदस्यों की सहभागीता रही।

एसबीआई की ओर से स्वच्छता अभियान

गांधी जयन्ती पर शहर में हुए विविध आयोजन

महात्मा गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के प्रशासनिक कार्यालय उदयपुर व हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के तहत बैंक एवं वि़द्यालय में श्रमदान के साथ पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर एसबीआई उदयपुर के महाप्रबंधक एस.विजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक मुकेश द्विवेदी, बी.एल.जीनगर, संजय अग्रवाल, एस.एल.मारू, मुख्य प्रबंधक एस.के.पोरवाल, आर.एस.राठौड, नीरज कुमार, ललित शर्मा, पी.सी.पितलिया, पंकज गुप्ता, राजेश जैन सहित अन्य स्टाफ सदस्य, वि़द्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा गुप्ता, शिक्षकगण एवं वि़द्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में आभार विद्यालय की श्रीमती मीरा गुप्ता ने जताया।

चित्रों में निखरे बापू, नाट्य मंचन से बापू के आदर्शों का स्मरण व स्वच्छता संदेश

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ति के अवसर पर एक ओर जहां तत्स्थली चित्रकला कार्यशाला (स्पाॅट पेन्टिंग) एवं बापू के आदर्शों पर आधारित नाटक ‘‘बापू तेरे देश में’’ का मंचन वरड़ा पंचायत के विद्यालय तथा विद्या भवन स्कूल में किया गया। जिसमें स्वच्छता और भाई चारे का संदेश प्रमुख हैं।

गांधी जयन्ती पर शहर में हुए विविध आयोजन

केन्द्र द्वारा महाविद्यालयी छात्राओं को ले कर एक नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें रंगकर्मी व निर्देशक शिवराज सोनवाल द्वारा इम्प्रूवाइजेशन तकनीक से परिकल्पित व नाट्य कृति पर कार्य किया गया। महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ति के अवसर पर नाटक ‘‘बापू तेरे देश में’’ का मंचन मंगलवार को बड़गांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वरड़ा के उच्च माध्यमिक स्कूल में किया गया। नाटक में गांधी जी के तीन बंदरों के माध्यम से स्वच्छता, भाईचारे और सौर्हाद्र का संदेश दिया गया।

इसके बाद इसी नाटक का दूसरा मंचन विद्या भवन स्कूल में जनजाति छात्रा छात्राओं के लिये किया गया। जिसे बच्चों ने भरपूर सराहा। नाटक में सुनील टांक, हेम्नत जोशी, निलोफर आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर ही केन्द्र द्वारा काॅलेज छात्राओं के लिये तत्स्थली चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 50 छात्राओं ने अपने-अपने अंदाज में बापू का चित्रण किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal