विश्व जैव विविधता दिवस पर होंगे विविध आयोजन
विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन मण्डल उदयपुर (उत्तर) के तत्वावधान में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन मण्डल उदयपुर (उत्तर) के तत्वावधान में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
सहायक वन संरक्षक लायक अली खान ने बताया कि इस दिन प्रातः 7.30 बजे स्कूली विधार्थियों, शहर के पर्यावरण प्रेमियांे, बुद्धिजीवियांे एव गणमान्य नागरिकांे के लिये उदयपुर नाथद्वारा मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर चीरवा धाटे के अम्बेरी वन क्षेत्र में विकसित किये जा रहे जैवविविधता पार्क में ट्रेकिंग की व्यवस्था की गई है।
शहर के समीप सधन एवं जैव विविधता से समृद्व इस दुर्गम वन क्षेत्र में पैदल भ्रमण के दौरान वनस्पति की अनेक बहुमूल्य प्रजातियों, विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं जीव जन्तुओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा तथा ट्रेकर्स् ऊंची पहाडी पर बने व्यू प्वाईन्ट पर पहुंच कर आस-पास की हरी भरी पहाडियों, नवनिर्मित फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग न.-8, ऐतिहासिक पुरोहित जी का तालाब एवं उदयपुर शहर का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों से आने वाले विधाथियों के लिए जैव विविधता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विधाथियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक दिया जायेगा। जैव विविधता पार्क मे पहंुचने वाले समस्त प्रकृति प्रेमियों के लिए पर्यावरण एवं जैवविविधता विषय से सम्बन्धित एक खुली क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।
इस अवसर पर वन विभाग एवं शहर के प्रकृति प्रेमियों की तरफ से जैवविविधता विषय पर प्रर्दशनी भी लगायी जायेगी।
कार्यक्रम में वन मण्डल उदयपुर (उत्तर) ने शहर के अधिक से अधिक प्रकृति प्रेमियों एवं स्कूली विधार्थियों को 22 मई को प्रातः जैव विविधता पार्क अम्बेरी पहुंच उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal