रैनबो वीक में विभिन्न संगठनों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीयां
लोक सभा आम चुनाव 2014 के रेनबों सप्ताह के तीसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। शहर के राजस्थान महिला विद्यालय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 180 छात्राओं एवं उनके प्राध्यापकों द्वारा ‘महिला बढेगी वोट करेगी’ की थीम पर रैली निकाली गई।
लोक सभा आम चुनाव 2014 के रेनबों सप्ताह के तीसरे दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। शहर के राजस्थान महिला विद्यालय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 180 छात्राओं एवं उनके प्राध्यापकों द्वारा ‘महिला बढेगी वोट करेगी’ की थीम पर रैली निकाली गई।
दूसरे चरण में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बाहर पैतालिस महिला संस्थाओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली को स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर दवे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली कलेक्ट्री के बाहर होती हुई देहलीगेट चौराहे पर पहुंची वहां महिला संगठनों द्वारा श्रंखला बनाई गई। इन संगठनों में जैन जागृति सेन्टर, सुहालका संगिनी, अणु शक्ति संगठन, इनरविल क्लब, लाइनेस क्लब, देवेन्द्र महिला संगठन, स्वर्गीय कलाल संगिनी महिला मंडल, रोटरी मीरां, सखी क्लब, हीरो होण्$डा, मोनालिसा केमरा, जैन सोसल क्लब, दिगम्बर जैन माह समिति, पूर्बिया, बोहरा, अग्रवाल, वैष्णव, महावीर युवा मंच, आदर्श बहू मण्डल आदि कई क्लबों ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया।
महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ ने केडल मार्च के साथ लिया मतदान करने का संकल्प :- महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ के 50 सदस्यों द्वारा हाथीपोल चौराहे पर क_डल मार्च के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने मोबाईल पर मतदान अवश्य करे के स्टीकर्स चिपकाएं।
समुत्कर्ष संस्था द्वारा गोष्ठी का आयोजन :- हिरण मगरी सेक्टर 14 के सामुदायिक भवन में मतदाता जागरूकता के तहत अधिक से अधिक मतदान करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
रैनबो वीक के कार्यक्रम :- स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि रैनबो वीक के तहत 12 अप्रैल को ‘उजियारा लोकतंत्र का’ के तहत कैण्डल मार्च, 13 अप्रैल को ‘वोट मैराथन’ के तहत रन फोर डेमोक्रेसी दौड का आयोजन होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal