एम एम पी ऐस में हुए विभिन्न कार्यक्रम
डी.एस.टी. में एमएमपीएस का परचम
विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, उदयपुर द्वारा 3 नवंबर को संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें व्यक्तिगत श्रेणी में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं की शिवानी मूंदड़ा ने प्रथम, कक्षा ग्याहरवीं के अनिक चक्रवर्ती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
डी.एस.टी. में एमएमपीएस का परचम
विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, उदयपुर द्वारा 3 नवंबर को संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें व्यक्तिगत श्रेणी में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं की शिवानी मूंदड़ा ने प्रथम, कक्षा ग्याहरवीं के अनिक चक्रवर्ती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा दस के यश तलेसरा व अदित छापरवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की भौतिक विज्ञान की अध्यापिका राखी त्रिवेदी ने टीचिंग एड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सभी विजेता दिसंबर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
…………..
छात्रों ने जाना सफलता का मंत्र
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले व भारत भर के छात्रों को सुपर पॉजिटिविटी इंडिया का संदेश देने का मिशन आरंभ करने वाले विक्रान्त महाजन ने महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को लेट्स एन्जोय में प्रयुक्त प्रत्येक अक्षर का अर्थ समझाते हुए जीवन में कदम पर सकारात्मक सोच धारण करने का संदेश दिया और बताया कि यही सकारात्मकता मनुष्य को जीवन में अवश्य सफलता दिलाती है। छात्रों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक महाजन की बात को सुना व ग्रहण किया।
…………..
छात्रों ने किया वन्यजीवों का अवलोकन
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के इंटरेक्ट क्लब के 47 छात्र-छात्राओं ने नेचर क्लब राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बायोलोजिकल पार्क, सज्जनगढ़ का भ्रमण किया। छात्रों ने वहां विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों, वन्य जीवों का अवलोकन कर अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियां हासिल की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal