योग दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम,बच्चों ने योग के साथ लिया आनन्द
म स्क्वायर प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित रॉयल ताज ग्रीन्स में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर बुधवार प्रातः साढ़े सात से दस बजे तक योगा के साथ-साथ बच्चों के लिए विधि कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्वयं सेवी संस्था इम्पेट्स द्वारा आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायन इन्टरनेशनल स्कूल में योग दिवस मनाया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने योग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के बारें में जानकारी प्राप्त की।द यूनिवर्सल फतेहपुरा स्थित स्कूल में करीब 1000 बच्चों ने योग कर इस विशेष दिवस को संकल्प के रूप में मनाया।
Yoga at M-Square
एम स्क्वायर प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित रॉयल ताज ग्रीन्स में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर बुधवार प्रातः साढ़े सात से दस बजे तक योगा के साथ-साथ बच्चों के लिए विधि कार्यक्रम आयोजित किये गए। एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर योग गुरू द्वारा योग करा कर योग के बारें में बताया। साथ ही बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने चम्मच रेस, मगरमच्छ दौड़, सक रेस एवं विभिन्न प्रकार के खेल का जमकर आनन्द लिया।
Yoga at Universal School
1000 बच्चों ने एक साथ किया योग
द यूनिवर्सल फतेहपुरा स्थित स्कूल में करीब 1000 बच्चों ने योग कर इस विशेष दिवस को संकल्प के रूप में मनाया।मुख्य अतिथि रोटरी मेवाड़ के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडि़या थे। इस अवसर सिंघटवाडि़या ने बताया कि योग बच्चों से लेकर वृद्ध तक को मानसिक शान्ति प्रदान करता है और इसी कारण मनुष्य दीर्घायु प्राप्त करता है।
स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निवास
स्वयं सेवी संस्था इम्पेट्स द्वारा आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायन इन्टरनेशनल स्कूल में योग दिवस मनाया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने योग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के बारें में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्रीमती रति सुनील एवं डॉ. अलका ने बच्चों को कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इम्पेट्स की अध्यक्ष मंजू लक्ष्मी ने कार्यक्रम का संचालन किया। योग कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारी सलाहकार गौरव धाकड़, सहित निशंत, आयुष्मान,ज्योत्सना, पारूल, ब्लैसी, जानू, शीतल, टीना, शैली, शारदा, रूनिका आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। मंजू लक्ष्मी ने बताया कि कार्यक्रम में रायन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के अतिरिक्त हंसराज बालिका आश्रम, संजीवनी आश्रम एवं आश्रय आश्रम के करीब 300 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया।
Yoga at Impetus
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal