विश्व क्षय दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम


विश्व क्षय दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर पूरे जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके तहत 21 से 23 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर रैलियों, संगोष्ठी व मैजिक शो का आयोजन किया गया।

 

विश्व क्षय दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर पूरे जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके तहत 21 से 23 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर रैलियों, संगोष्ठी व मैजिक शो का आयोजन किया गया।

पूर्व में 21 मार्च को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के समस्त डॉक्टर्स एवं रेजीडेन्ट डॉक्टर्स को क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रषिक्षण एवं आमुखीकरण किया गया था।

इस अवसर पर मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे नर्सिंग इंस्टीट्यूट से रैली शुरू होकर सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए जिला क्षय निवारण केन्द्र पर पहुंची। एक रैली स्थानीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय केम्पस स्थित बी.एस.सी. नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की संस्थान से शुरू होकर चेतक सर्कल होते हुए जिला क्षय निवारण केन्द्र पर पहुंची। रैलियों के समापन के पश्चात् जिला क्षय निवारण केन्द्र पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें डॉ. आर.एन. बैरवा, अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टाक एवं विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष (टीबी एवं चेस्ट), गीतांजली मेडिकल कॉलेज, डॉ. एस.के. लुहाडि़या व विभागाध्यक्ष (टीबी एवं चेस्ट), टी.बी. हॉस्पीटल, बड़ी से डॉ. एम.एल. वेद थे।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिले में 33000 से अधिक संभावित रोगियों का बलगम परीक्षण किया एवं कुल 6000 रोगियों को डॉट्स ईलाज पर रखा गया जिनमें 2617 रोगी नये बलगम पॉजिटिव रोगी थे।

जिले में डॉट्स के अन्तर्गत नये रोगियों के ईलाज की सफलता दर 93 प्रतिशत रही। इनके अलावा जिले में पुराने लाक्षणिक रोगियों की बलगम जांच कल्चर पद्धति/जीन एक्सपर्ट पद्धति से कराकर डॉट्स प्लस का इलाज भी दिया जा रहा है।

डॉ. एस.के. लुहाडि़या ने क्षय नियंत्रण टीम को बधाई देते हुए इसको और आगे बढ़ाने के प्रयास करने के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील करते हुए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल देते हुए ऐसे आयोजन को सफल बताया।

डॉ. संजीव टाक ने जिले में इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के जिले में गठन संरचना पर प्रकाश डालते हुए गतिविधियों की जानकारी दी एवं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए रोगियों को दवा नियमित खाने का आह्वान किया।

डॉ. बैरवा ने सभी लोगों का आह्वान करते हुए 2 सप्ताह की खाँसी वाले सभी रोगियों के बलगम की जांच एवं डॉट्स इलाज की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने इस कार्यक्रम में जिले की प्रगति की सराहना करते हुए आरएनटीसीपी टीम को प्रोत्साहित किया।

रैली में अलर्ट संस्थान की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये गये। डॉ. एम.एल. वेद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में जिले में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत 60 से अधिक लोगों का सम्मान किया गया जिसमें चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, कार्यक्रम स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, एनजीओ कार्यकर्त्ता, स्वच्छकर्मी, आशा सहयोगिनी इत्यादि सम्मिलित थे।

कार्यक्रम में जिले के चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज प्रतिनिधि, नर्सिंगकर्मी, लैब टेक्नीशियन, आशा सहयोगिनी, एनजीओ स्वच्छ, अलर्ट संस्थान, किरण डोमेस्टिक वर्कर्स वेलफेयर संस्थान, ममता संस्थान के प्रतिनिधि, एचआईवी एड्स कार्यक्रम के प्रतिनिधि, नर्सिंग छात्र, स्कूली छात्र, रोगी, क्योर रोगी एवं आमजन सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. घनश्याम राठी, उप अधीक्षक, टीबी हॉस्पीटल, बड़ी ने किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र राव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags