मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में महाराणा प्रताप की 481 वी जयंती के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रमके तहत क्षत्रिय विकास संस्थान ,सेक्टर 13 के अध्यक्ष डा केसर सिंह सारंगदेवोत के सानिध्य में आज महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के अनुसार रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रताप के चरित्र पर संस्थान के बालकों में लघु कथा के रूप में प्रताप की देने की बात पर सहमति हुई। अगले इस कार्यक्रम को और विस्तृत रूप में करने का निश्चय किया गया। कार्यक्रम में सचिव महेंद्रनाथ फलीचड़ा, भवर सिंह जोलावास, डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत, हिम्मत सिंह कलवल एवम् चंद्रवीर सिंह करेलिया ने भाग लिया
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप जयंती पूर्व साप्ताहिक कार्यक्रमों में सेवार्थ योग, आयुर्वेद एवं यज्ञ संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर में योग व प्राणायाम पर दुबई से नरेन्द्र कुमार सनाढय महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर योगाभ्यास कराया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप जयंती पूर्व साप्ताहिक कार्यक्रमों एवं उनके अनन्य सहयोगी महापराक्रमी झाला मान की जन्म जयन्ती पर महिलाओं ने रक्तदान कर नमन किया । झाला मान ने अपने रक्त से मेवाड़ का मान तथा राष्ट्रप्रेम का धर्म निभाया अतः वर्तमान समय मे चिकित्सकीय आवश्यकताओं को देखते सभी को मानवता की रक्षा हेतु रक्तदान कर रक्तवीर बनना होगा ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में आयोजित सर्व समाज - संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 53 यूनिट रक्त दान कर हल्दीघाटी के महापराक्रमी योद्धाओं को नमन किया । रक्तदान शिविर में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, विद्या प्रचारिणी सभा, ओल्ड बॉयज स्टूडेंट यूनियन - भूपाल नोबल्स संस्थान, विप्र सेना - उदयपुर, ओल्ड बॉयज स्टूडेंट्स यूनियन HZL जावर माइंस, क्षत्रिय युवक संघ, क्षत्रिय विकास संस्थान, शिव सेना, कृष्णा कल्याण संस्थान, आंनद बाग रेस्टोरेंट, हवेली परिवार, सगसजी बावजी परिवार आदि ने अपना सहयोग कर रक्तदान में पूर्णाहुति दी ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के महामंत्री तनवीर सिंह कृष्णावत, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह करोही, विप्र सेना के दिनेश शर्मा, महासभा मार्गदर्शक अजय सिंह पहल, महिला कार्यकारणी संरक्षक संगीता कोठारिया, महामंत्री डॉ. अनिता राठोड़ द्वारा महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यर्पण तथा मोली बांध कर किया । ततपश्चात झाला मान, महाराणा भूपाल सिंह जी की मूर्ति पर मालार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करी ।
रक्तदान शिविर में राजेश्वरी राणावत ने नारी शक्ति का नेतृत्व करते हुए क्षत्राणियों को प्रेरित किया व उर्मिला चौहान, सोनू शक्तावत आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान पुनीत कार्य में सहयोग के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह रलावता ने सभी का धन्यवाद दिया ।
रक्तदान के दौरान गोविंद सिंह भीम का खेड़ा, अजित सिंह सोलंकी, सूर्यप्रताप सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह शक्तावत, मनोज शर्मा, हितेश कुमावत, माया बहन, कुलदीप सिंह चौहान, भानुप्रताप सिंह थाना, महामंत्री हेमेन्द्र सिंह दवाना का विशेष योगदान रहा व सभी ने भी रक्त दान किया । महासभा ने जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल व अन्य संस्थाओं के साझे वेबिनार में भाग लिया तथा महाराणा प्रताप से जुड़े प्रसंगों को और अधिक पाठ्यक्रमों में जोड़ने के विषय पर मंथन किया । सायंकाल जय राजपुताना संघ के साझे महाराणा प्रताप जन्म स्थली कुम्भलगढ़ किले में महाराणा प्रताप को दीपदान कर नमन किया ।
13 जून प्रताप जंयन्ति दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ एवं सेवार्थ योग, आयुर्वेद एवं यज्ञ संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में वीर शिरोमणि प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप सिंह जी की 481वीं जन्म जयंती पर 481 सूर्यनमस्कार से नमन तथा इस पावन अवसर पर आयोज्य पांच दिवसीय योग शिविर की आयुर्वेद महायज्ञ से यज्ञानुष्ठान, प्राणायाम व वैदिक ध्यान के माध्यम से पूर्णाहुति प्रदान की जाएगी । आयुर्वेद महायज्ञ का आयोजन भूपाल नोबल्स प्रांगड़ में प्रातः 6.30 से प्रातः 7.30 बजे महाराणा प्रताप प्रतिमा के समक्ष यज्ञ आहूत कर महाराणा प्रताप को नमन करेंगे । कोरोना महामारी के खात्मे के लिए यज्ञ में विभिन्न जड़ी बूटियों की आहुति दे जाएगी और मंत्रोउचारण से वातावरण शुद्धि का संदेश दिया जाएगा तथा वर्चयुल प्रसारण के साथ प्रताप प्रेमी वर्चयुल पूर्णाहुति प्रदान करेंगे ।
सांयकालीन सत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ के साझे मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के नेतृत्व में आयोजित अंतराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा । वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप वेबिनार में पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह जी बदनोर बतौर मुख्य अतिथि उदबोधन प्रदान करेंगे । तथा महासभा एवं जय राजपुताना संघ के साझे महाराणा प्रताप जन्मस्थली कुम्भलगढ़ किले पर नमन किया जाएगा एवं मेवाड़वासी घरों में दीपदान व शंखनाद से प्रताप को नमन करेंगे ।
महाराणा प्रताप भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के ही नहीं अपितु 16 वीं से 20 वीं शताब्दी तक एशिया एवं अफ्रिकी महाद्वीपों में भी राष्ट्रीय आन्दोलनों के प्रेरणा स्त्रोत रहे । यह बात शनिवार को नारायण सेवा संस्थान में आयोजित प्रताप जयंती समारोह में मुख्य अतिथि पद से प्रमुख समाज सेवी तेजसिंह ’बान्सी’ ने कही ।
प्रमुख वक्ता इतिहासविद डाॅ. गिरिशनाथ माथुर ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जिस तरह एशिया के सर्वशक्तिमान शासक मुगल सम्राट अकबर को पराजय का स्वाद चखाया वह देश के स्वाभिमान एवं स्वतंत्रता के संघर्ष का स्वर्णिम अध्याय बन गया । संगोष्ठी का विषय प्रर्वतन विष्णु शर्मा हितैषी ने किया । डाॅ. जी.एल. मेनारिया ने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चे मायने में जननायक थे । मेवाड़ की स्वतंत्रता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने राजसी वैभव त्याग कर अरावली की पहाड़ियों में आदिवासियों को साथ लेकर मुगल साम्राज्य के विरूद्ध लोहा लिया ।
इससे पूर्व संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों का मेवाड़ी पाग एवं श्रीनाथ जी के उपरने से स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने संगोष्ठी के सहभागियों को महाराणा प्रताप का चित्र और हल्दीघाटी की मिट्टी भेंट की । आभार पलक अग्रवाल ने तथा संयोजन ऐश्वर्य त्रिवेदी ने किया । कार्यक्रम में दल्लाराम, भगवान प्रसाद गौड़ ने भी विचार व्यक्त किए ।
उदयपुर, भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक डॉक्टर लईक हुसैन ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर और दी परफोमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कन्हैया लाल सेठिया द्वारा रचित प्रसिद्ध कविता "पाथल - पीथल" पर आधारित कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा। जिसका निर्देशन उदयपुर के उदयीमान रंगकर्मी, कलाकार कविराज लईक द्वारा किया जाएगा।
डॉक्टर लईक ने बताया कि कार्यक्रम सोशल मीडिया पेज के माध्यम से ऑनलाइन सायं 05 बजे किया जाएगा। जिसे भारतीय लोक कला मण्डल के फेसबुक पेज पर जुड कर देखा जा सकेगा
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal