गीतांजली यूनिवर्सिटी में विश्व एड्स दिवस पर विविध कार्यक्रम
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर को गीतांजली दंत चिकित्सा एवं महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा एड्स से संबंधित पोस्टर, रंगोली एवं निबन्ध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
The
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर को गीतांजली दंत चिकित्सा एवं महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा एड्स से संबंधित पोस्टर, रंगोली एवं निबन्ध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में 25 ग्रुप, रंगोली प्रतियोगिता में 9 ग्रुप तथा निबंध में 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को भी एड्स बीमारी एवं इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। इन प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर पारितोषिक प्रदान करेंगें।
इसके साथ ही गीतांजली कालेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग के कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग के तत्वाधान में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर एड्स मुक्त उदयपुर, एड्स मुक्त राजस्थान का जन संदेश दिया।
रैली का उद्घाटन डीन डॉ. जयलक्ष्मी एल.एस., पिं्रसीपल्स, बच्चे एवं सभी फेकल्टिस गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई। जहा से यह शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नाई गांव तक पहुँची। जिसमें 300 नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने रैली में शिरकत की जिसमें छात्र-छात्रा हाथों में एड्स जागरूकता सम्बन्धी नारे लिखी इुई तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाते हुए चलते रहे तथा नुक्कड नाटकों के माध्यम से एड्स की रोकथाम एवं कम्युनिटी अवेयरनेस का संदेश आमजन को पहँुचाया।
इसके अतिरिक्त गीतांजली फार्मेसी में आयोजित विश्व फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिन फार्मा क्विज़, गेस्ट लेक्चर, कविता लेखन, जस्ट ए मिनट व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। गेस्ट लेक्चर में एक्साईड लाईफ इंश्योरेंस से आए धीरज अरोड़ा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि किसी चुनिंदा कार्य पर ध्यान देना है और उसे पूर्ण करना है, तो वह अपना पूरा ध्यान उसे पूर्ण करने पर लगाए, ना कि किसी ओर के कहने में कि क्या सही है और क्या गलत।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को आपकी बात समझ में नही आ रही तो यह कमी आपके संचार करने के तरिके में है, ना कि उस व्यक्ति के समझने में। कविता लेखन का विषय था प्रेम रस जिसमें विद्यार्थियों ने माता-पिता के प्रति प्रेम, भाई-बहन का प्रेम, दोस्तों का प्रेम आदि शीर्षकों पर कविताएं सुनाई। जस्ट ए मिनट में विद्यार्थियों से टीवी सीरीयलों के नाम, ऐतिहासिक स्मारकों के नाम, किसी कंपनी की ब्रांड व उसकी पंच लाईन आदि के बारे में पूछा गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
साथ ही गीतांजली डेन्टल कॉलेज के लोक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा कानपुर स्थित ग्राम पंचायत में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें 56 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में डॉ गौरी विकास प्रसाद, डॉ शारदा विश्नोई, डॉ कुशाग्र भाटी द्वारा रोगियों का निःशुल्क उपचार किया। शिविर में कानपुर के स्थानीय लोगों में वार्ड पंच उंकार जी मेनारिया, गायत्री मेनारिया का पूर्ण सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal